शादी के बंधन में बंधे नीरज चोपड़ा

भारतीय एथलेटिक्स के पोस्टर ब्वॉय नीरज चोपड़ा शादी के बंधन में बंध गए हैं. उन्होंने रविवार को हिमानी संग शादी के सात फेरे लिए. नीरज ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर दी. उन्होंने अपने सोशल मीडिया के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल और इंस्टाग्राम पर शादी की कई तस्वीरें शेयर की जिसमें वह शादी की रस्में पूरी करते हुए नजर आ रहे हैं.  नीरज ने अचानक शादी की खबर देकर अपने चाहने वालों को हैरान कर दिया.  नीरज फोटो में अपनी पत्नी और परिवार के कुछ सदस्यों के साथ नजर आ रहे हैं.