कैंसर के इलाज के बीच हिना खान ने मालदीव में की मस्ती
नई दिल्ली: हिना खान ने फिल्म और टीवी इंडस्ट्री में अपने कमाल की एक्टिंग से एक अलग मुकाम पर पहुंच गई हैं. उन्होंने अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. इसमें वह मालदीव के लिए अपना प्यार दिखाती नजर आ रही है. ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ फेम एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करके बताया कि वह सबसे ज्यादा खुश कब रहती हैं. हिना ने कैप्शन में लिखा, ‘मैं परिवार के साथ और मालदीव में सबसे ज्यादा खुश रहती हूं. इस अद्भुत यात्रा के लिए धन्यवाद. मेरा और मेरे परिवार का सफर बहुत ही शानदार रहा.’
हिना खान कैंसर का इलाज करवा रही हैं. उनकी गिनती मनोरंजन जगत की स्टाइलिश और खूबसूरत कलाकारों में की जाती है. कई सफल टीवी शोज का हिस्सा रही हिना खान कैंसर के तीसरे स्टेज से जंग लड़ रही हैं. हिना खान के वीडियो को उनके फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. मालदीव में छुट्टियां मनाने पहुंचीं ‘शेर खान’ हिना ने कई झलकियां दिखाईं.