चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत का पाकिस्तान जाने से इनकार, अब PCB ने की पुष्टि

नई दिल्ली. भारत ने अगले साल फरवरी-मार्च में होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान की यात्रा करने की अपनी अनिच्छा के बारे में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद को सूचित किया है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने रविवार को इसक पुष्टि की। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इस बाबत कहा है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने आगामी आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफ के लिए पाकिस्तान की यात्रा करने की अपन अनिच्छा के बारे में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद को सूचित किया है। पीसीबी के एक प्रवक्ता ने इस संबंध में का कि बोर्ड की ओर से उस ईमेल को पाकिस्तान सरकार को भेज दिया गया है।
हालाकि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की ओर से आईसीसी के ई-मेल के संबंध में किसी तरह की टिप्पणी नहीं की है। लेकिन हाल ही में पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने कहा था कि चैंपियंस ट्रॉफी के मद्देनजर भारत के पाकिस्तान दौरे के बारे में आईसीसी से कुछ लिखित में मिलने के बाद ही अपनी नीति का खुलासा करेगा।
गौरतलब है कि बीसीसीआई ने पहले ही आईसीसी को पड़ोसी देश की यात्रा करने में असमर्थता जाहिर की थी। इस वजह से पाकिस्तान के बाद अब चैंपियंस ट्रॉफी को हाइब्रिड मॉडल पर आयोजित करने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है। हालाकि पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं कि पाकिस्तान को हाइब्रिड मॉडल स्वीकार नहीं है।