पुष्पा 2, पहले दिन ही कमा डाले 100 करोड़
नई दिल्ली. अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘पुष्पा: द राइज’ की मच-अवेटेड सीक्वल फिल्म ‘पुष्पा:द रूल’ आज रिलीज हो गई है. थिएटर्स में रिलीज से पहले ही फिल्म का भौकाल टाइट था. रिलीज के साथ ही रश्मिका मंदाना और अल्लू अर्जुन की फिल्म ने देशभर के थिएटर्स में तहलका मचा दिया है. अल्लू अर्जुन और रश्मिका के साथ फहाद फासिल ने भी अपनी शानदार परफॉर्मेंस से दर्शकों के दिलों पर गहरी छाप छोड़ी. अगर ‘पुष्पा द राइज’ फायर थी, तो ये सीक्वल फिल्म बॉक्स-ऑफिस पर वाइल्ड फायर साबित होती दिख रही है.
बुक माई शो के आंकड़ों के मुताबिक एडवांस बुकिंग में ‘पुष्पा: द रूल’ के 1 मिलियन टिकट बिक चुके थे. रिलीज से पहले ही ये फिल्म 1 मिलियन टिकट बेचने वाली सबसे तेज फिल्म बन गई है. अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की ‘पुष्पा 2’ ने ‘केजीएफ 2’, ‘बाहुबली 2’, ‘कल्कि 2898 एडी’ का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रांची के सिनेमाघरों में 90 प्रतिशत टिकट एडवांस बुकिंग में बिक चुके हैं. रांची में 30 नवंबर से फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई थी.
‘पुष्पा 2’ की रिलीज के साथ ही मेकर्स ने फैंस को एक बड़ा सरप्राइज दिया. फिल्म की शुरुआत में सनी देओल की अपकमिंग फिल्म ‘जाट’ का टीजर दिखाया गया जिससे फैंस की खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा.
‘पुष्पा 2’ ने पहले दिन ही छाप डाले 100 करोड़
अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म का क्रेज एडवांस बुकिंग के दौरान ही नजर आ रहा था. ब्लॉकबस्टर फिल्म की सीक्वल ने पहले दिन ही बॉक्स-ऑफिस पर 100 करोड़ रुपए छाप डाले.