10 सालों में सबसे साफ हवा, 14 साल बाद इतनी ठंड, पहाड़ों सी हुई दिल्ली की सर्दी
इस सर्दियों की छुट्टी में अगर आप शिमला और मनाली में जाने का प्लान कर रहे हैं तो थोड़ ठहर जाएं. इस वक्त राजधानी दिल्ली का मौसम आपको पहाड़ों की ठंड का मजा दिला सकता है! दरअसल, दिसंबर के महीने के पहले पखवाड़े (1 से 15 दिसंबर) में दिल्ली की सर्दी ने पिछले 14 सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. अब आप सोच रहे होंगे कि राजधानी में दमघोंटू जहरीली हवा भी तो मौजूद है. यहां आकर क्या फायदा. ऐसे में हम आपको बता दें कि शहर में भले ही प्रदूषण का स्तर यानी AQI खराब स्तर पर बना हुआ है लेकिन यहा इस वक्त पिछले 10 सालों में सबसे साफ हवा है.
दिल्ली में दिसंबर के महीने में यूं तो दूसरे पखवाड़े यानी 16 से 31 दिसंबर के बीच कड़ाके की ठंड पड़ती है. इस सीजन ठंड ने पिछले 14 साल के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. एक से 15 दिसंबर के आंकड़े बताते हैं कि राजधानी में ठंड साल 2011 के बाद सबसे ज्यादा है. इस साल दिसंबर के पहले 15 दिनों का औसत तापमान 8.2 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 1.1 डिग्री कम है. अन्य सालों में दिल्ली का औसत मापमान 9 डिग्री या फिर इससे ज्यादा रहा है. उधर, राजधानी में एयर क्वालिटी की बात की जाए तो यह पहले पखवाड़े में पिछले 10 सालों में अब तक का सबसे साफ मौसम है.
किस वजह से बेहतर है दिल्ली का मौसम?
मौसम विशेषज्ञों ने पाया कि दिसंबर में पश्चिमी विक्षोभों के बीच लंबे अंतराल के कारण उत्तर-पश्चिमी हवाएं लगातार चल रही थीं, जिससे हवा साफ हो गई. उत्तर-पश्चिम भारत में तेज, स्थिर हवाए कम नमी और कोहरे के साथ मिलकर AQI रीडिंग में सुधार करने में योगदान दिया. ठंडी हवाओं और कोहरे की गैर-मौजूदगी के चलते ही शहर में दिन साफ रहे और रात के तापमान में भारी गिरावट आई.