छेड़छाड़ करने वालों का चौराहों पर ही करें इलाज, अधिकारियों को भी किया टाइट, फिर पुराने फॉर्म में दिखे CM योगी आदित्यनाथ
लखनऊ. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार की शाम प्रदेश के आला अधिकारियों संग कानून व्यवस्था की उच्च स्तरीय समीक्षा की. इस दौरान मुख्यमंत्री अपने पुराने फॉर्म में नजर आए. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कानून व्यवस्था को लेकर सख्त निर्देश. साथ ही संबंधित अधिकारियों की जवाबदेही भी तय कर दी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दो टूक शब्दों में कहा कि किसी भी स्तर पर हीला हवाली बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
मुख्यमंत्री ने कहा कि कोई भी पुलिस का अधिकारी किसी निजी कंपनी या व्यक्ति के कार्यक्रम में न जाए और न ही कोई सम्मान ग्रहण करे. इतना ही नहीं छेड़छाड़ करने वालों का चौराहों पर ही उपचार करें. मुख्यमंत्री ने कहा कि राजस्व विभाग में लंबित पैमाईश के चलते हत्याएं हो रही हैं. उन्होंहे निर्देश दिया कि बिना लटकाए और अटकाए राजस्व विभाग में लंबित मामलों का निपटारा हो. उन्होंने यह भी कहा कि इसके बावजूद अगर राजस्व विभाग में ऐसा होता है तो संबंधित अफसरों पर भी आपराधिक साज़िश के तहत कार्यवाही होनी चाहिए.
अराजकता फैलाने की छूट किसी को नहीं
मुख्यमंत्री ने कहा कि संभल अथवा कोई अन्य जनपद, अराजकता फैलाने की छूट किसी को नहीं दी जा सकती. मुख्यमंत्री ने कहा कि संभल का एक भी उपद्रवी बचना नहीं चाहिए. उन्होंने कहा कि जनसमस्याओं के निस्तारण में असन्तोषजनक प्रदर्शन करने वाले मंडल, जिला, रेंज, तहसील और थानों की रिपोर्ट पर सबको स्पष्टीकरण देना होगा.