संभल स्थित कार्तिकेय मंदिर की हुई कार्बन डेटिंग
नई दिल्ली. संभल मे मंदिर मिलने के मुद्दे का मामला गर्माता जा रहा है। इस दौरान एएसआई ने यहां मंदिर में कार्बन डेटिंग की। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) ने संभल में स्थित प्राचीन कार्तिकेय मंदिर की कार्बन डेटिंग गुपचुप तरीके से संपन्न की। इस प्रोसेस के लिये एक 4 सदस्यीय विशेषज्ञ टीम तैनात की गयी थी। एएसआई ने संभल में 5 तीर्थ स्थलों और 19 प्राचीन कूओं का निरीक्षण भी किया है।
एएसआई ने 19 कूपों का किया निरीक्षण
भ्रदाकाश्रम, चक्रपाणि, प्राचीन तीर्थ श्मशान मंदिर और स्वर्गदीप
टीम ने क्षेत्र में मौजूद 19 प्राचीन कूपों की स्थिति और ऐतिहासिक महत्व का भी गहन अध्ययन किया गया। सूत्रों के अनुसार, एएसआई में इस निरीक्षण के दौरान प्रशासन से आग्रह किया था कि इसे मीडिया कवरेज से दूर रखा जाये। संभल इलाके अपने प्राचीन धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व के लिये जाना जाता है। एएसआई की इस गतिविधि से इतिहास के नये पहलूओं पर प्रकाश डालने की उम्मीद की जा रही है।
क्या बोले संभल के डीएम
संभल के जिलाधिकारी राजेन्द्र पेंसिया ने बताया है कि मंदिर का सर्वेक्षण सुरक्षित तरीके से पूरा कर लिया गया है। संभल के प्राचीन कार्तिकेय मंदिर की कार्बन डेटिंग भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) द्वारा गुप्त तरीके से की गयी । सुरक्षा वजहों से इस प्रक्रिया को मीडिया कवरेज से दूर रखा गया। 4 सदस्यीय एएसआई टीम ने प्रशासन से अनुरोध किया था कि निरीक्षण को गोपनीय रखा जाये। जिलाधिकारी संभल राजेन्द्र पेंसिया के अनुसार मंदिर का सर्वेक्षण सफलतापूर्वक पूरा कर लिया गया है।