खुशी से झूम उठे दिल्लीवाले, न्यू ईयर और क्रिसमस से पहले कुदरत का खास तोहफा
नई दिल्ली. दिल्ली का मौसम काफी सुहावना हो गया है. रविवार को देर रात और सोमवार को हल्की बारिश हुई. कड़ाके की ठंड की मार झेल रही देश की राजधानी में सुबह सो के उठते ही ऐसे लगा मानों अभी सुबह हुआ ही नहीं हो. धुंध और कोहरे के बीच बारिश से दिल्ली में हवा सांस लेने लायक हो गई है. लोगों के चेहरे पर ठंड की मार के बावजूद लोगों के चेहरे खुशी से झूम उठे हैं. बारिश की वजह से दिल्ली के तापमान में गिरावट दर्ज हुई है. मौसम विभाग के अनुसार, 11 बजे के करीब अधिकतम और न्यूनतम तापमान 18 और 8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. रविवार को ही प्रदूषण का स्तर बढ़ने की वजह से ग्रैप-4 फिर से लागू कर दिया गया था, मगर ऐसा लग रहा है कि अब फिर से इसे हटाने का समय आ चुका है.
सोमवार को दिल्ली के कई इलाकों में हल्की बारिश ने मौसम को और भी सर्द कर दिया है. सोमवार को पालम स्टेशन पर 0.4 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई. बरिश की वजह से हवा में सुधार दर्ज किया गया. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) ने बताया कि दिल्ली बारिश की वजह प्रदूषित पार्टिकल साफ हो चुके हैं. सुबह 9 बजे तक औसत वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ श्रेणी में दर्ज किया गया. पिछले कुछ घंटों में हवा में पार्टिकुलेट मैटर के स्तर में मामूली गिरावट देखी गई.
इन इलाकों में भी बारिश
आईएमडी ने अगले दो घंटों में दिल्ली-एनसीआर के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश का अनुमान लगाया है. मौसम विभाग ने बताया कि नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गुड़गांव और गाजियाबाद समेत एनसीआर में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. इसने दिल्ली के जाफरपुर, नजफगढ़, छतरपुर और आयानगर इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है.