आधी रात में 3 मासूमों को कुचला, 6 जख्मी, सड़क पर किया मौत का तांडव

पुणे: पुणे के वाघोली इलाके में शराब के नशे में धुत एक डंपर ड्राइवर ने तीन मासूम बच्चों को कुचल दिया. यह दर्दनाक हादसा उस समय हुआ जब ये तीनों बच्चे सड़क के किनारे सो रहे थे. घटना रविवार को रात 12:30 बजे के आसपास केसनंद फाटा इलाके के पास हुई. पुलिस के मुताबिक, इस दुर्घटना में छह और लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटनास्थल का वीडियो भी सामने आया है.

पुलिस के मुताबिक, डंपर चला रहा ड्राइवर शराब के नशे में था जब उसने रास्ते के किनारे सो रहे लोगों को कुचल दिया. जान गंवाने वालों में 1 साल का वैभव रितेश पवार, 2 साल का रितेश वैभव पवार, 3 साल का रिनेश नितेश पवार शामिल हैं. जो लोग घायल हुए उनमें ज्यादातर अमरावती के प्रवासी मजदूर थे और काम के सिलसिले में पुणे आए थे.

दुर्घटना के तुरंत बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को तुरंत सस्सून अस्पताल में भर्ती किया गया. पुलिस की प्रारंभिक जांच में फिलहाल पता चला है कि दुर्घटना के समय डंपर ड्राइवर शराब नशे में था. पुलिस ने ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया हालांकि आगे की जांच अभी जारी है.