ग्वालियर में महिला ने फांसी लगाकर दी जान, पैनल से पोस्टमार्ट्म और महिला डॉक्टर की मांग पर किया हंगामा
ग्वालियर. एक विवाहिता ने फांसी लगाकर जान दे दी। महिला और उसकी 8 साल की बेटी घर पर अकेले थे, महिला ने जब काफी देर तक दरवाजा नहीं खोला तो बेटी पास ही रहने वाले मामा को बुलाने उनके घर पहुंची। मामा ने आते ही दरवाजा खोला तो अंदर महिला फांसी पर लटकी थी। थाटीपुर थाना क्षेत्र के मेहरागांव बजरंग विहार कॉलोनी निवासी अपेक्षा पत्नी मनीष परमार ने सुसाइड क्यों किया है अभी इसका पता नहीं चला है।
पैनल से पोस्टमॉर्टम कराने पर विवाद, हंगामा
घटना के बाद मौत की परिस्थितियां संदिग्ध होने पर परिजन ने अपेक्षा के शव का पोस्टमॉर्टम डॉक्टरों के पैनल से कराने की मांग की है और हंगामा किया। इस पर पुलिस से चर्चा के बाद तीन डॉक्टरों का पैनल पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। इसमें एक महिला डॉक्टर का नाम था, लेकिन पोस्टमॉर्टम के समय वह वहां मौजूद नहीं था। जब डॉक्टरों ने पोस्टमॉर्टम कर शव को पैक कर दिया तो परिजन ने फिर हंगामा किया। उनका कहना था कि पैनल में महिला डॉक्टर का नाम था, लेकिन वह वहां मौजूद नहीं थी। बाद में साइन करने आई है। इस पर जिला अस्पताल के प्रबंधन ने बातचीत कर परिजन को समझाया कि महिला डॉक्टर पोस्टमॉर्टम के बाद शव को देखकर अपने साइन करती है। इसके बाद परिजन माने।