ग्वालियर में बैंक कर्मचारी के घर लाखों की चोरी, कैश सहित सोने-चांदी के जेवर ले गए

ग्वालियर. बेटी की शादी करने गए बैंक कर्मचारी के सूने घर में लाखों की चोरी हो गई। चोर दो लाख रुपए कैश सहित सोने-चांदी के जेवर लेकर फरार हो गए। घटना माधौगंज थाना क्षेत्र के मामा का बाजार हैदरगंज की है। घटना का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के बाद अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस चोरों की तलाश के लिए बैंक कर्मचारियों के घर के आस-पास लगे CCTV कैमरे खंगाल रही। जिससे चोरों का सुराग लगाया जा सके।
हैदरगंज लाला का बाजार निवासी शहनाज बानो पत्नी अब्दुल मजीद ने शिकायत की है कि 17 दिसंबर को उनकी बेटी सुमाइला की शादी का कार्यक्रम हरे शिव गार्डन लक्ष्मीगंज से आयोजित हो रही थी। पूरा परिवार शादी में था और घर पर ताले डाल गए थे। इसी बीच चोरों ने उनके घर का ताला तोड़कर अलमारी में रखे दो लाख रुपए कैश और सोने व चांदी के जेवर पार कर दिए। घटना का पता उस समय चला। जब वह वापस आए तो नगदी व जेवर गायब मिले। मामले का पता चलते ही पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के बाद मामला दर्ज कर लिया है।