सेना के रिटायर्ड जवान के साथ ठगी कर निकाले 10 लाख रूपये
ग्वालियर. सेना से रिटायर्ड जवान के एकाउंट से 10 लाख रूपये की ऑनलाइन ठगी की घटना सामने आयी है। एक युवक ने एक्सिस बैंक का कर्मचारी बन कॉल किया और उनके एकाउंट से संबंधित एक फाइल मोबाइल पर भेजकर डाउनलोड करने के लिये ठग द्वारा कहा गया। डाउनलोड होते ही मोबाइल हैक हो गया था। इसके बाद उनके एक्सिस बैंक एकाउंट 10 लाख रूपये निकाल चुके थें घटना एक दिन पूर्व की है। मंगलवार की रात पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गयी है।
किसके साथ हुई ठगी
ग्वालियर के महाराजपुरा थाना इलाके के शताब्दीपुरम निवासी शत्रुघ्नसिंह तोमर पुत्र वासुदेवसिंह तोमर सेना से सेवानिवृत्त जवान है। अक्टूबर 2024 में ही वही सेना से रिटायर्ड हुए है। उनका वर्ष 2006 से एक्सिस बैंक में एकाउंट है। इसी एकाउंट में उनका रिटायरमेंट का पैसा आया था और पैसा आने के बाद बैंक के सीनियर मैनेजर अरविंद मिश्रा ने उनसे इन्वेस्टमेंट के लिये संपर्क किया और 2 बार उनके घर आये थे। इसके बाद रिटायर्ड आमी के जवान के पास एक दिन पहले एक अनजान नम्बर से कॉल आया था, कॉल करने वाले ने स्वयं को एक्सिस बैंक का कर्मचारी बताते हुए कहा है कि मुझे आपका मोबाइल नम्बर बैंक मैनेजर अरविंन्द मिश्रा ने दिया है।
फाइल डाउनलोड कराई, हो गई ठगी
बातचीत आगे बढ़ी तो कॉल करने वाले ने बैंक में इन्वेस्टमेंट की बात की और उसके बाद उनसे उनके आधार नंबर सहित अन्य जानकारी ली। उसके बाद बताया कि उसने एक फाइल वाट्सएप पर भेजी है और वह इस फाइल को डाउनलोड कर लें। उसकी बातों में आकर उसने फाइल डाउनलोड की तो उन्हें शक हुआ कि उनका मोबाइल किसी ने हैक कर लिया है। इसका पता चलते ही उन्होंने बैंक मैनेजर अरविन्द मिश्रा को पूरी घटना की जानकारी देने के साथ ही उनका खाता फ्रीज करने को कहा। उन्होंने मोबाइल स्विच ऑफ करने को कहा और वह उनके घर आए। इसके बाद ठग द्वारा किए गए कॉल की हिस्ट्री डिलीट करने के बाद अन्य उक्त नंबर द्वारा भेजी गई जानकारी डिलीट कर दी। इसके बाद उनका मोबाइल ऑफ किया और सिम निकालकर उन्हें दे दी और हिदायत दी कि उक्त नंबर को चालू ना करें, अन्यथा उसके खाते से रुपए निकल जाएंगे।