एक्टिवा की डिग्गी से उठाये 4.50 लाख रूपये, कार की बुकिंग कराने जा रहा था युवक

ग्वालियर. शोरूम पर कार की बुकिंग कराने जा रहे एक युवक की एक्टिवा की डिग्गी से 4.50 लाख रूपये चोरी हो गये। एक्टिवा से रूपये उस वक्त पार किये गये जब युवक एक्टिवा खड़ी कर वॉशरूम गया था। मामले का पता चलते ही युवक ने उनका पीछा तो बदमाश भाग निकले। घटना झांसी रोड थाना के कैंसर पहाडी स्थित हनुमान मंदिर के पास मंगलवार की है। घटना का पता चलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जांच के बाद अज्ञात बदमाशों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गयी।
क्या है मामला
न्यू गायत्री विहार तानसेन रोड निवासी अनुज मिश्रा पुत्र प्रवीण मिश्रा के साथ हुई। मंगलवार को वह घर से 4-50 लाख रुपए लेकर कार की बुकिंग करने के लिए शिवपुरी लिंक रोड जा रहा था। कैंसर पहाड़िया स्थित हनुमान मंदिर के पास वॉश रूम जाने के लिए एक्टिवा खड़ी कर चला गया। इसी बीच बाइक सवार दो युवक पहुंचे और एक्टिवा की डिक्की में रखे साढ़े चार लाख रुपए निकाल लिए। डिक्की बंद होने की आवाज आई तो उसने पीछे पलट कर देखा। तब तक तो दोनों युवक बाइक पर सवार हो चुके थे। शंका होने पर वह वापस लौटा और डिक्की चेक की तो उसमें रखे साढ़े चार लाख रुपए गायब थे। उसने तुरंत ही बाइक सवारों का पीछा किया, लेकिन तब तक दोनों भाग निकले।
अवाड़पुरा की तरफ भागे बदमाश
पीड़ित ने बताया कि बाइक सवार बदमाश शॉर्टकट रास्ते से अवाड़पुरा की तरफ भागे। पीछे बैठे युवक ने काले रंग के कपड़े पहने हुए थे। बदमाशों के हाथ नहीं आने पर पीड़ित ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के बाद मामला दर्ज कर लिया है।