केन्द्रीय -राज्य कर्मचारियों को मिली बड़ी राहत, दिसम्बर और जून में सेवानिवृत्त होने पर भी 1 लाख से ज्यादा कर्मंचारियोें को मिलेगा इंक्रीमेंट का फायदा

अच्छी खबर .1 लाख केन्द्रीय कर्मचारियों को मिलेगा एक वेतनवृद्धि का लाभ
नई दिल्ली. केन्द्रीय या राज्य कर्मचारियों के लिये राहत देने वाली खबर है कि ऐसा इसलिये क्योंकि सरकार जल्दी ही दिसम्बर और जून में सेवानिवृत्त होने वाली कर्मचारियों को भी वार्षिक वेतनवृद्धि (इंक्रीमेंट) का लाभ देने वाली है। इसकी घोषणा चुनाव से पूर्व की जायेगी। पिछले दिनों जेसीएम की बैठक में कैबिनेट सेक्रेटरी ने जेसीएम सेक्रेटरी (स्टाफ साइड) शिवगोपाल मिश्रा से कहा गया है कि सरकार इस पर विचार कर रही है।
दरअसल, ऑल इंडिया रेलवेमेंस फेडरेशन (एआईआरएफ) द्वारा कर्मचारियों के वेतनवृद्धि के मुद्दे को जेसीएम की बैठक में कैबिनेट सेक्रेटरी के सामने लम्बे समय से उठाया जा रहा है। एआईआरएफ के सहायक महामंत्री मुकेश माथुर नेबताया है कि छठे वेतन आयोग की सिफारिशों के अनुसार केन्द्र और राज्य सरकार के कर्मिकों की हर वर्ष 1 जुलाई को वेतनवृद्धि की जाती थी। लेकिन वें वेतन आयोग में इसे 1 जनवरी और 1 जुलाई को कर दिया गया है। ऐसे में जो कर्मचारी 30 जून और 31 दिसम्बर को सेवानिवृत्त हो जाते है। उन्हें 1 वर्ष की सेवा पूरी हो जाने के बाद वेतन वृद्धि का लाभ नहीं दिया जाता था।
कोर्ट ने कहा- कर्मचारियों को फायदा दिया जाए
यूनियन की जीएलओ शाखा अध्यक्ष सुभाष पारीक ने बताया कि हाल ही में हुई जेसीएम की बैठक में कैबिनेट सेक्रेटरी ने सेक्रेटरी (स्टाफ साइड) शिवगोपाल मिश्रा से लिखित में कहा है कि सरकार इस मामले की जांच कर रही है, जिसके बाद जल्दी ही इस पर निर्णय लिया जाएगा। उधर, राजस्थान सहित अलग-अलग राज्यों में न्यायालयों ने ऐसे कर्मचारियों को एक वेतन वृद्धि का लाभ देकर सेवानिवृत्त करने का निर्णय दिया है। ऐसे में जब इस निर्णय के विरुद्ध केंद्र सरकार द्वारा सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई, तो सुप्रीम कोर्ट द्वारा भी सरकार की याचिका को खारिज किया जा चुका है। ऐसे में सेक्रेटरी स्टाफ साइड शिवगोपाल मिश्रा द्वारा इस पर सुप्रीम कोर्ट के निर्णय को देशभर के सभी कर्मचारियों पर लागू करने की मांग की गई है। गौरतलब है कि इस समस्या के समाधान से केंद्रीय और