भगवंत मान ने 4 मंत्रियों को किया आउट, इन्हें मिलेगी कैबिनेट में जगह
नई दिल्ली. पंजाब की भगवंत मान सरकार में बड़े फेरबदल होने जा रहे हैं. सीएम भगवंत मान ने चार मंत्रियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया है. उनके स्थान पर नए चेहरों को जगह दी जा रही है. सूत्रों के मुताबिक जालंधर से विधायक मोहिंदर भगत के अलावा लहरागागा से विधायक बरिंदर कुमार गोयल, खन्ना से विधायक तरुणप्रीत सिंह सौंध और लुधियाना के सहनेवाल से विधायक हरदीप सिंह मुंडिया मंगलवार को नए मंत्री के रूप में शपथ लेंगे. विधायक के तौर पर चारों के काम से खुश होकर उन्हें यह बड़ा मौका मौका दिया जा रहा है. बता दें कि सहनेवाल फिल्म अभिनेता धर्मेंद्र का पैत्रिक गांव भी है. यहीं पर उनका जन्म हुआ था.
जानकारी के मुताबिक जिन मंत्रियों की कैबिनेट से छुट्टी की जा रही है उनके नाम चेतन सिंह जौरामाजरा, बलकार सिंह, ब्रह्म शंकर जिम्पा और अनमोल गगन मान हैं. बताया जा रहा है कि प्रदर्शन के आधार पर उन्हें बाहर का रास्ता दिखाया गया है. आम आदमी पार्टी के संयोजन अरविंद केजरीवाल करीब छह महीने जेल में बिताने के बाद हाल ही में जेल से बाहर आए हैं. इसके बाद उन्होंने पहले दिल्ली के सीएम पद से इस्तीफा दिया और आतिशी को यह जिम्मेदारी दी गई. अब पंजाब के सीएम भगवंत मान से चर्चा के बाद उन्होंने चार मंत्रियों की छुट्टी कर नए चेहरों को मौका दिया है.
दिल्ली-पंजाब में बदलाव, फोकस हरियाणा
हरियाणा में जल्द विधानसभा चुनाव के लिए वोट डाले जाएंगे. प्रदेश में एक ही चरण में वोटिंग है. दिलचस्प बात यह है कि हरियाणा की सीमा पंजाब और दिल्ली दोनों से ही लगती है. इन दोनों राज्यों में आम आदमी पार्टी की सरकार है. अरविंद केजरीवाल के बेल पर जेल से बाहर आने के बाद इन दोनों प्रदेशों की सरकार में बदलाव किया जा रहा है. हरियाणा में आम आदमी पार्टी बिना किसी गठबंधन के अकेले मैदान में है। सीटों के बंटवारे को लेकर कांग्रेस से उनका गठबंधन नहीं हो पाया है. उधर, बीजेपी जीत की हैट्रिक लगाने के इरादे से मैदान में है.