Delhi में 5वीं तक के स्कूल बंद
नई दिल्ली. दिल्ली में बढते प्रदूषण के कारण सभी प्राथमिक विद्यालय अगले आदेश तक बंद कर दिए गए है। सभी प्रााथमिक कक्षाओं का संचालन ऑनलाइन किया जाएगा। दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने यह घोषणा की है कि दिल्ली में वायु प्रदूषण की स्थिति गंभीर हो गई है। गुरूवार को एक्यूआई में हवा क गुणवत्ता 450 के पार पहुंच गई जो कि गंभीर श्रेणी में आता है। दिल्ली एनसीआर में फैली जहरीली धुंध के कारण अब वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने 15 नवंबर की सुबह 8 बजे से दिल्ली-एनसीआर में जीआरएपी के चरण-3 को लागू करने का निर्णय लिया है। दिल्ली-एनसीआर में ग्रैप-3 लागू होने के बाद से खनन, निर्माण और बीएस 3 व डीजल गाडियों पर शुक्रवार से प्रतिबंध लग जाएगा।
दिल्ली में पांचवीं तक के स्कूल बंद
दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को लेकर सीएम आतिशी ने बड़ा फैसला लिया है। सीएम आतिशी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए जानकारी दी कि प्रदूषण के बढ़ते स्तर के कारण अगले निर्देश तक दिल्ली के सभी प्राथमिक विद्यालय ऑनलाइन क्लास में शिफ्ट हो जाएंगे। बता दें कि सीएम आतिशी के अनुसार दिल्ली में 5वीं तक के छात्र अब स्कूल नहीं आएंगे और उनकी पढ़ाई ऑनलाइन ही होगी।
15 नवंबर से इन चीजों पर रहेगी रोक
दिल्ली में 15 नवंबर से ग्रैप -3 लागू हो जाएगा। ग्रैप -3 लागू होने के बाद दिल्ली-एनसीआर में कई चीजों पर पाबंदी लग जाएगी। इसमें दिल्ली एनसीआर में गैर आवश्यक निर्माण और डिमोलिशन के काम को बंद कर दिया जाएगा। बीएस-3 पेट्रोल और बीएस-4 डीजल इंजन वाले वाहनों को सड़क पर नहीं चला सकेंगे। ग्रैप-3 लागू होने के बाद प्रदूषण फैलाने वाले कुछ उद्योगों को बंद रखने का निर्देश दिया जाता है। इसके अलावा निजी वाहनों के बजाय सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करने और प्रदूषण कम करने में सहयोग करने की सलाह दी जाती है। वहीं कचरे और अन्य सामग्रियों को जलाने पर भी प्रतिबंद रहेगा, जिससे धुएं से प्रदूषम के फैलने को रोका जा सके।