स्मॉग की चपेट में दिल्ली-नोएड सहित पूरा NCR

नई दिल्ली. दिल्ली-एनसीआर, पंजाब और उत्तरप्रदेश सहित उत्तर भारत के ज्यादातर इलाकों में बुधवार 13 नवम्बर की सुंबह इस मौसम में अभी तक का सबसे घना कोहरा देखने को मिला है। धुंध की वजह से विजिबिलटी यानी दृश्यता काफी कम हो गयी है। दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सुबह 6 बजे 100 मीटर विजिबिलटी रही है तो वहीं हिंडन एयरपोर्ट और पंजाब के अमृतसर एयरपोर्ट पर जीरों विजिबिलिटी दर्ज की गयी है। हालांकि दिन चढ़ने के साथ इसके छंटने का अनुमान है।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली सहित उत्तर भारत में अचानक बदले मौसम और घने कोहरे के पीछे कई पर्यावरणीय वजह और मौसमी गतिविधियां जिम्मेदार हो सकती है। दिल्ली-पंजाब-यूपी से लेकर असम तक सुबह-सुबह आसमान में धुंध नजर आ रही है और तापमान में भी गिरावट आने से लोगों को ठण्ड का अहसास होने लगा है।