टीका लगते ही 6 छात्राओं की बिगड़ी तबियत, हाईस्कूल में टीडी वैक्सीनेशन के बाद घबराहट और चक्कर आये

भिण्ड. टीडी वैक्सीन लगने के बाद 6 छात्राओं की तबियत खराब हो गयी। घबराहट और चक्कर आने पर छात्राओं को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें से 4 छात्राओं की हालत ठीक नहीं है। उन्हें गुरूवार को देर शाम जिला अस्पताल के लिये रेफर कर दिया गया है।
यह मामला अटेर के क्यारीपुरा स्थित हाईस्कूल का है। गुरूवार को 10वीं के छात्र-छात्राओं को स्कूल में टीका लगवाया गया है। टीडी वैक्सीन, टिटनेस और डिप्थीरिया से बचाव के लिये लगवाई जाने वाली एक वैक्सीन है। स्कूल लेवल पर वैक्सीनेशन प्रोग्राम चल रहा है। 10-16 वर्ष की उम्र के छात्र-छात्राओं को टीके लगाये जा रहे है।
इन छात्राओं हुई तबियत खराब
स्कूल में टीका लगने के बाद नेहा पुत्री देवीदयाल जाटव निवासी कल्याणपुरा निशा पुत्री छबिराम जाटव निवासी कल्याणपुरा, करिश्मा पुत्री कल्लू खान निवासी मदैयापुरा, लवीश पुत्री नसरूद्दीन खान निवासी मदैयापुरा, पूजा पुत्री रिंकू निवासी मदैयापुरा और मोनिका पुत्री देवीदयाल की तबियत खराब हो गयी ।छात्राओं को सुरपुरा अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां से नेहा, करिश्मा और लवीश को जिला अस्पताल के लिये रेफर किया गया है।
वैक्सीन के दुष्प्रभाव नहीं-सीएमएचओ
सीएमएचओ डॉ. शिवराम सिंह कुशवाह का कहना है कि छात्राओं की स्थिति में पहले से सुधार है। हो सकता है कि वैक्सीन लगाने के समय छात्राएं खाली पेट हों या घबरा गई हों। यह बहुत ही सामान्य वैक्सीन है, इसका कोई दुष्प्रभाव नहीं है।