CM ने की घोषणा- जेसी मिल के मजदूरों को जल्द मिलेगा बकाया, ग्वालियर में बनेगा बड़ा अस्पताल
ग्वालियर. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने रीजनल इंडस्ट्रीयल कान्क्लेव में कहा कि हुकुमचंद मिल इंदौर की तरह जेसी मिल के मजदूरों के बकाए का भुगतान कराया जाएगा। साथ ही मुरैना के सीतापुर औद्योगिक क्षेत्र में पुलिस चौकी, बानमोर इंडस्ट्रीयल एरिया में फायर स्टेशन खोला जाएगा। साथ ही ग्वालियर व मुरैना में चार औद्योगिक पार्क बनाए जाएंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश की नई हैल्थ पालिसी आ रही है। जिसमें ग्वालियर में एक बड़ा अस्पताल बनाया जाएगा। इसके अलावा ग्वालियर में एज्युकेशन के क्षेत्र में भी काम किया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि अडानी ग्रुप ही अकेला इस क्षेत्र में साढ़े तीन हजार करोड़ का निवेश कर रहा है। रिलायंस ग्रुप ने भिंड, मुरैना व ग्वालियर के बीहड़ों में संभावना जताई है। उन्होंने कहा कि यहां पर काफी निवेश आया है। उन्होंने कहा कि सिंधिया परिवार में अंग्रेजों के शासन काल में यहां इंडस्ट्री डालकर देश की अन्य रियासतों का रास्ता दिखाया था।
अडानी ग्रुप बदरवास में जेकेट इकाई लगाएगा। जिसमें महिलाएं जैकेट तैयार करेंगी। इसके साथ ही गुना व शिवपुरी में करीब पांच सौ करोड़ का निवेश कर सीमेंट व अन्य इकाई लगाएंगी। इसके साथ ही रिलायंस भी लगाएगी इकाई लगाएगी। साथ ही फूड प्रोसिंग में ग्वालियर में करीब सौ करोड़ का निवेश होगा।