ग्वालियर में बॉर्डर लॉक, कार्यक्रम स्थल पर 20 टीआई, 10 सीएसपी-डीएसपी सहित 500 जवान रहेंगे तैनात
ग्वालियर. रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में शामिल होने के लिए देश-विदेश से उद्योगपति आ रहे हैं। उद्योगपति व अन्य देशों के डेलीगेट की सुरक्षा के लिए पुलिस ने शहरी सीमा लॉक कर हथियारबंद जवानों को तैनात कर दिया है। डेलीगेट को कार्यक्रम स्थल तक लाने की तैयारी पूरी कर ली है। डेलीगेट को एयरपोर्ट, होटल से वॉल्वो बसों के जरिए विशेष सुरक्षा में कार्यक्रम स्थल तक लाया जाएगा। कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा की कमान तीन एएसपी, 10 सीएसपी-डीएसपी व 20 टीआई सहिम 500 जवान तैनात किए गए हैं। मेला ग्राउण्ड स्थित पार्किंग से वॉल्वो बसों से कार्यक्रम स्थल तक ले जाया जाएगा। सुरक्षा तैयारियों को परखने के लिए मंगलवार को कई बार फाइनल रिहर्सल की गई। फाइनल रिहर्सल का मॉनीटरिंग एसपी धर्मवीर सिंह ने की है। वहीं एएसपी, सीएसपी, एसडीओपी व थाना प्रभारी भी इसमें शामिल हुए।
तीन पार्किंग में खड़े होंगे वाहन
रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में शामिल होने वाले डेलीगेट, मंत्रीगण तथा अफसरों के लिए तीन अलग-अलग पार्किंग तैयार की गई हैं। कार्यक्रम स्थल तक सिर्फ मंत्रीगण के वाहन पहुंचेंगे। वहीं डेलीगेट को पुलिस अफसर बसों से कार्यक्रम स्थल तक लेकर जाएंगे।
600 जवान व अफसर रहेंगे तैनात
कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा के लिए छह सैकड़ा जवानों के साथ ही दो दर्जन से ज्यादा टीआई और एक दर्जन के करीब सीएसपी व एसडीओपी लगाए गए हैं। इसके साथ ही सभी एएसपी को अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपी गई है। एसपी व अन्य अफसर लगातार मॉनीटरिंग करेंगे, जिससे किसी तरह की चूक ना होने पाए।