निवेश के लिए सबसे बड़ी संभावनाओं वाला क्षेत्र है ग्वालियर.चंबल अंचल – मुख्यमंत्री
ग्वालियर. सीएम मोहन यादव ने 28 अगस्त को होने वाली रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव को लेकर गुरूवार की शाम को ग्वालियर कलेक्ट्रेट में अधिकारियों के साथ बैठकर चर्चा करते हुए तैयारियों की जानकारी ली। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि हमने 28 तारीख को होने वाली रीजनल कॉन्क्लेव को लेकर मंथन किया है। जिसमें ग्वालियर चम्बल अंचल के सभी व्यापारियों से वर्चुअल जुड़कर बातचीत की है। व्यापारियों से नये काम में जुड़कर विकास करने पर मंथन किया। व्यापारियों की बातें समझी उनके साथ जिला प्रशासन का तालमेल हो जाये। इसके लिये वर्चुअल बैठक की थी।
इस बैठक में केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया वर्चुअली जुड़े थे। जबकि बैठक में विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्रसिंह तोमर, प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट, नवकरणीय ऊर्जा मंत्री राकेश शुक्ला आदि लोग मौजूद रहें।
समिट से ग्वालियर में विकास होगा-सीएम
सीएम मोहन यादव ने बोले -मुझे इस बात का संतोष है कि हमने जो शुरूआत की थी। अलग-अलग संभागीय स्तर पर हुए इंवेस्टर समिट को रीजनल का समर्थन मिल रहा है। पूरे देश और प्रदेश से समिट की लोकप्रियता भी बढ़ रही है और इसके परिणाम भी आ रहे हैं। मुझे पूरा भरोसा है ग्वालियर में 28 अगस्त कोहोने वाली इन्वेस्टर समिट सफल होगी। इसमें बड़े पैमाने पर निवेश भी आयेगा और जो निवेशक पहले से काम कर रहे है। उनको बढ़ावा भी देंगे वह अपना काम और बढा सके। बेहतर प्रॉडक्ट तैयार कर प्रदेश से लेकर बाहर तक निर्यात कर पाये। वहीं बाहर के व्यापारी भी आकर इन्वेंस्ट करें ऐसी कामना करेंगे।
ग्वालियर सबसे अच्छी संभावनाओं का क्षेत्र, क्योंकि ग्वालियर में हवाई, सड़क और रेल कनेक्टिविटी के पर्याप्त साधन है। जिससे व्यापारियों के ग्वालियर आने के लिये सुविधायें है। मुझे उम्मीद है कि ग्वालियर की समिट बहुत अच्छी रहेगी। खासकर डिफेंस के क्षेत्र में बीहड वाला क्षेत्र है। उसमें अच्छा विकास होगा। हमारे चम्बल एक्सप्रेस-वे की गतिविधि भी बढ़ी है। मुझे उम्मीद है कि समिट से इलाके का अच्छा विकास होगा।
ग्वालियर की इण्डस्ट्री कॉन्क्लेव नया इतिहास रचेगी – ज्योतिरादित्य सिंधिया
केन्द्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि मध्यप्रदेश देश का पहला राज्य है जिसमें रीजनल स्तर पर इण्डस्ट्री कॉन्क्लेव आयोजित की जा रही हैं। इससे देशभर के उद्योगपतियों में सकारात्मक संदेश गया है। उन्होंने इसके लिए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के प्रति धन्यवाद जताया। साथ ही कहा कि क्षेत्रीय स्तर पर इण्डस्ट्री समिट के आयोजन से हर संभाग की अलग-अलग क्षमताओं के आधार पर औद्योगिकीकरण को बढ़ावा मिलेगा। ग्वालियर की इण्डस्ट्री कॉन्क्लेव औद्योगिक निवेश के क्षेत्र में नया इतिहास रचेगी।
साडा क्षेत्र में औद्योगिक निवेश के लिये जमीन मुहैया कराई जायेगी
ग्वालियर के साडा क्षेत्र (विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण) में औद्योगिक निवेश के लिये सरकार जमीन उपलब्ध करायेगी। औद्योगिक गतिविधियों के लिये सरकार जमीन उपलब्ध कराने में रियायत भी देगी। इसके लिये शासन स्तर से तत्परता से कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि साडा क्षेत्र में औद्योगिक गतिविधियां बढ़ने से इस क्षेत्र का तेजी से विकास हो सकेगा।