ग्वालियर में CM काफिले के दौरान आर्मी मेजर की गाड़ी टकराई, विवाद पर मेजर ने ट्रैफिक जवान को मारा थप्पड़
ग्वालियर. गुरूवार शाम को CM मोहन यादव के वीआईपी मूवमेंट के दौरान आर्मी के मेजर और ट्रैफिक पुलिस जवान के बीच एक्सीडेंट को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ गया कि आर्मी के मेजर ने ट्रैफिक पुलिस कर्मी की मारपीट कर दी उसी दौरान क्राइम ब्रांच पुलिस वहां पहुंची और मेजर को अपने साथ गाडी में बिठाकर गोला का मंदिर थाने पर ले गई। हंगामा की सूचना लगते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे जहां दोनों ही पक्षों को थाने भिजवा दिया गया था। दोनों ही पक्ष के लोग एक दूसरे पर मारपीट का आरोप लगा रहे है। थाने पर मिलिट्री और पुलिस के आला अधिकारी के साथ ही पुलिस का भारी बल भी मौजूद है। फिलहाल यह मामला आधी रात तक चलता रहा।
पत्नी बोली पति को मारपीट कर जबरल गाडी में ले गए
आर्मी मेजर की पत्नी का कहना है कि वह और उनके पति जब वहां से गुजर रहे थे तो CM का काफिला वहां से नहीं निकल रहा था। ट्रैफिक पुलिस कर्मी ने उनके पति से बेवजह विवाद किया था विरोध करने पर ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने उनके साथ मारपीट की थी और क्राइम ब्रांच पुलिस ने उनके साथ बदतमीजी का धक्का मुक्की की है।
CSP बोले मामले की जांच की जा रही है
मामले की जानकारी देते हुए CSP नागेंद्र सिंह सिकरवार ने बताया है कि ट्रैफिक पुलिसकर्मी और आर्मी के मेजर का किसी बात को लेकर विवाद हो गया था, दोनों ही पक्ष एक दूसरे पर मारपीट का आरोप लगा रहे हैं। दोनों पक्ष को थाने भिजवा दिया है, मामले की जांच की जा रही है जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।