ग्वालियर में भारत-बांग्लादेश मैच कराने पर पिच खोदने की हिंदू महासभा की धमकी
ग्वालियर. 6 अक्टूबर भारत-बांग्लादेश का टी-20 इंटरनेशनल मैच होने जा रहा है लेकिन मैच की घोषणा के साथ ही इस पर हिंदू संगठनों की धमी का साया मंडराने लगा है। हिंदू महासभा ने इस मैच को नहीं होने देने की चेतावनी दी है। कहा है कि भले ही इसके लिए पिच खोदना पडे लेकिन मैच नहीं होने देंगे।
हिंदू महासभा ने 14 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर इस मैच को होने से रोकने के लिए कहा है। अल्टीमेटम दिया है कि 30 अगस्त तक मैच को रद्द करने का निर्णय नहीं लिया जाता है तो हिंदू संगठन आंदोलन करेंग। मैच को रद्द कराने के लिए हिंदू महासभा ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड को भी लेटर लिखा है। इतना ही नहीं 5 अक्टूबर को पूरे देश से हिंदू संगठनों को आमंत्रित कर ग्वालियर में महासम्मेलन रखा है। मैच से एक दिन पहले स महासम्मेलन पर पुलिस की नजर है। हिंदू महासभा का कहना है कि बांग्लादेश में हिंदूओं पर हो रहे अत्याचार के बाद यहां बांग्लादेश को मैच नहीं खेलने देंगे।