न्यू जेएएच में आये दिन डॉक्टर मरीजों को पीटते हैं, मेडीसन के आईसीयू में हुई मारपीट

ग्वालियर. न्यू जेएएच में मंगलवार की शाम मेडीसन विभाग में जूनियर डॉक्टरों और अटेंडेंट के बीच मारपीट हो गयी। लेकिन देखने में यह आ रहा है कि जूनियर डॉक्टर आये दिन मरीजों अटेंडेंट से मारपीट करते है। एक मामला हो तो मान भी ली इस तरह की घटनायें आये दिन हो रही है। वैसे भी मरीजों को लेकर आने वाले अटेंडेंट परेशान रहते हैं और ऐसे में जूनियर डॉक्टरों व्यवहार बहुत ही गंदा होता है। परिजनों का आरोप था कि मरीज की स्थिति गंभीर होने के बाद भी डॉक्टर देखने को तैयार नहीं थे। जबकि जूनियर डॉक्टरों का कहना था कि पहले अटेंडेंट ने उनके साथ मारपीट की। लेकिन कॉलेज और पुलिस प्रबंधन ने उनकी नहीं सुनी। जयेन्द्रगंज थाना क्षेत्र निवासी विजय शर्मा ने अपनी 80 वर्षीय मां सुशीला शर्मा को किड़नी में इंफेक्शन के चलते न्यू जेएएच के सी-ब्लॉक में मेडीसन के आईसीयू में भर्ती कराया था। विजय का कहना था कि 2 दिनों से हड़ताल के दौरान मां की ठीक से इलाज नहीं किया गया।
मंगलवार की दोपहर 3 बजे जब मां की सांसें उखड़ने लगी तो उन्होंने डॉक्टर से मां को देखने की बात कहीं, जिस पर डॉक्टर ने देखने से इंकार कर दिया और साथ ही डॉक्टरों ने धक्का -मुक्की की। इसके बाद उन्होंने अन्य डॉक्टरों को भी बुलाकर मारपीट की। वहीं जूनियर डॉक्टरों का कहना था कि सुशीला के परिजनों ने अचानक से मारपीट कर दी। हंगामे की सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। बाद में समझा बुझाकर मामले को शांत कराया।