आज भारत बन्द ग्वालियर हाईअलर्ट, बिहार में ट्रेने रोकी, भरतपुर में इंटरनेट बन्द, स्कूलों -कॉलेजों की छुट्टी
नई दिल्ली.सुप्रीम कोर्ट के एससी-एसटी आरक्षण में क्रीमीलेयर लागू करने के सुझाव के खिलाफ बुधवार को दलित-आदिवासी संगठनों ने 1 घंटे का भारत बंद का आव्हान किया गया है। प्रदर्शनकारियों ने बिहार के दरभंगा और आरा में ट्रेनें रोक दी है। जहानाबाद, पूर्णिया और सहरसा में नेशनल हाइवे जाम कर दिया है। राजस्थान के जयपुर, भरतपुर और मध्यप्रदेश के ग्वालियर सहित विभिन्न राजयों के कई शहर में एहतियातन स्कूल और कोचिंग सेंटर की छुट्टी कर दी गयी है। भरतपुर में इंटरनेट और अलवर में रोडवेज बसें बन्द कर दी गयी है। कांग्रेस, टीएमसी,एसपी सहित तमाम विपक्षी दलों ने बन्द समर्थन किया है।नेशनल कंफेरेशन ऑफ दलित एंड आदिवासी ऑर्गेनाईजेशन () ने कोर्ट के सुझाव को दलित और आदिवासियों के संवैधानिक अधिकारों के खिलाफ बताया है और साथ हीकेन्द्र सरकार से इसे रद्द करने की माग की है। 9 अगस्त को पीएम मोदी ने कहा था कि अनुसूचित जाति और जनजातियों के आरक्षण में क्रीमी लेयर लागू नहीं किया जायेगा। 1 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस बीआर गवई ने टिप्पणी की थी कि एससी-एसटी में भी क्रीमी लेयर लागू करने पर विचार करना चाहिये। इसे लेकर दलित सांसदों ने पीएम से मिलकर अपनी चिंता जताई थी।
आगरा में सड़क पर उतरे बसपा कार्यकर्ता
आगरा में बड़ी संख्या में बसपा कार्यकर्ता सड़कों पर उतर आए हैं। धनौली में प्रदर्शनकारियों द्वारा बाजार बंद कराया जा रहा है। ट्रैफिक पुलिस आईलैंड पर चढ़कर उस पर झंडा लगा दिया गया है। सभी लोग कलेक्ट्रेट की तरफ जा रहे हैं। बसपा जिलाध्यक्ष विमल कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती की ओर से सभी पार्टी कार्यकर्ताओं को भारत बंद के समर्थन करने के लिए निर्देश दिए गए हैं।