सिंध नदी में महिला ने छलांग लगाकर किया आत्महत्या का प्रयास

ग्वालियर। श्रावण माह में मंदिरों में श्रद्धालुओं की होने वाली भीड़भाड़ को दृष्टिगत रखते हुये पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह द्वारा जिले के समस्त थाना प्रभारियों की श्रावण सोमवार को विषेष सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु आदेषित किया गया है।
शाम के समय एक महिला नदी के तेज बहाव में आत्महत्या करने के उद्देष्य से कूद गई, ड्यूटी पर तैनात थाना चीनोर के आरक्षक रघुनंदन जाट ने जब महिला को नदी में कूदते देखा तो उसने अपनी जान की परवाह किए बगैर महिला को बचाने के लिये नदी में छलांग लगा दी और आत्महत्या करने नदी मेें कूदी महिला को नदी से निकालकर जान बचाई।

ड्यूटी पर तैनात पुलिस आरक्षक की मुस्तैदी और तत्परता से महिला की जान बची गई। पुलिस द्वारा महिला से की गई पूछताछ में ज्ञात हुआ कि महिला अपने परिवार के साथ धूमेश्वर महादेव मंदिर पर दर्शन करने आई थी और पारिवारिक कलेश के चलते महिला ने आत्महत्या का कदम उठाया। पुलिस द्वारा महिला और उसके परिजनोें को समझाइस दी गई और शीघ्र ही महिला और परिजनोें की काउंसलिंग कराई जाएगी।