हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले CM नायब सैनी का बड़ा ऐलान, 5.20 लाख किसानों को 525 करोड़ रुपये बोनस दिया

चंडीगढ़. हरियाणा में विधानसभा चुनाव (Haryana Vidhan Sabha Chunav-2024) का ऐलान होने जा रहा है. चुनाव आयोग दोपहर तीन बजे चुनावों की घोषणा करेगा. वहीं, उससे ठीक 6 घंटे पहले हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने अहम ऐलान किया है. सूबे के 5 लाख 20 हजार किसानों को इसका फायदा हुआ है. सीएम नायब सैनी ने चंडीगढ़ में ख़रीफ़ 2024 के फसलों के लिए किसानों को बोनस राशि जारी की है.

जानकारी के अनुसार, चंडीगढ़ में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने प्रेस  कॉन्फ़्रेंस की और इस दौरान सीएम ने ख़रीफ़-2024 के फसलों के लिए बोनस राशि जारी की. सीएम ने बताया कि प्रति एकड़ के हिसाब से किसानों को बोनस  दिया गया है. मई, जून और जुलाई में बारिश कम होने के चलते फसलों को नुकसान हुआ था और इस वजह से अब सरकार किसानों को बोनस राशि दे रही है.

उन्होंने बताया कि जितने भी किसान रजिस्ट्रेशन पोर्टल में पंजीकृत हैं, उन्हें 2000 रुपये प्रति एकड़ के हिसाब से बोनस दिया गया है. किसानों का खर्चा बारिश कम होने से बढ़ा है और इसी वजह से भाजपा सरकार ने फैसला लिया कि 2000 रुपे प्रति एकड़ बोनस दिया जाएगा. सीएम ने बताया कि शुक्रवार को पहली किस्त 5 लाख 20 हज़ार किसानों को जारी की गई है. इसके तहत 525 करोड़ रुपये दिए गए हैं. इसके अलावा, प्रदेश के 8 ज़िलों में पशु चिकित्सक पोलोक्लीनिक खोलने का भी ऐलान किया गया. सीएम ने कहा कि  जो दुग्ध विक्रेता, जिनकी आय 3 लाख वार्षिक हैं, उन्हें दयालु योजना के अंतर्गत लाया जायेगाय अगर उनके परिवार में कोई अनहोगी तो उन्हें बीमा के अधीन लाया जाएगा.

हरियाणा के मुख्यमंत्री नयब सिंह सैनी ने कहा कि कांग्रेस अपना राजनीति लाभ लेने के लिए हमारी सरकार के प्रति निराधार आरोप लगा रही है. जबकि हमारी सरकार ने किसानों के हित में कई योजनाएं चलाई हैं.  दस साल के कार्यकाल में 50 लाख 65 हज़ार 264 मीट्रिक टन फसल एमएमसपी पर ख़रीदी है. सीएम ने कहा कि 14 अन्य फसलें हमारी सरकार एमएसपी पर ख़रीद रही थी, लेकिन अब हमने सभी फसलों को MSP पर खरीदने की घोषणा की है. वहीं, किसान सम्मान निधि के तहत हरियाणा में 20 लाख किसानों को  17 किस्तों में 5790 करोड़ रुपये सीधे खाते में डाले गए हैं.