MP में 2 वेदर सिस्टम सक्रिय, ग्वालियर समेत 16 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

भोपाल. मध्य प्रदेश के मौसम को प्रभावित करने वाली कोई बडी मौसम प्रणाली सक्रिय नहीं होने से भारी बारिश भले ही नहीं हो रही हो लेकिन अधिकतर हिस्से में हल्के बादल अभी बने रहेंगे। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के दौरान पूर्वी मध्य प्रदेश में कहीं-कहीं मध्यम से तेज बौछारें पडने का अनुमान जताया है। रविवार से सोमवार के बीच सबसे अधिक बारिश शिवपुरी में 101 मिमी दर्ज हुई है। इसके अलावा अन्य हिस्सों में मध्यम बारिश हुई।
इन इलाकों में होगी बारिश
मौसम विभाग के पूर्व वरिष्ठ विज्ञानी अजय शुक्ला ने बताया कि वर्तमान में मानसून द्रोणिका बीकानेर, सीकर, सीधी रांची दीघा होती हुए बंगाल की खाड़ी तक जा रहा है। प्रदेश से गुजर रहा मानसून द्रोणिका के अतिरिक्त उत्तर-पश्चिम मध्यप्रदेश में चक्रवाती हवा का घेरा बना हुआ है। इसके अतिरिक्त एक द्रोणिका उत्तर पूर्वी अरब सागर से उत्तर पश्चिम मध्यप्रदेश में स्थित प्रणाली तक आ रही है। दूसरी द्रोणिका उत्तर पश्चिमी मप्र से बांग्लादेश तक बनी हुई है, जो हवा के ऊपरी भाग में है। इसके असर से ग्वालियर, चंबल और प्रदेश के पूर्वी हिस्सों में कुछ जगहों पर मध्यम बारिश मिल सकती है। अन्य हिस्सों में बादल छाने के बीच रिमझिम बारिश का दौर जारी रहेगा।