श्रद्धालुओं के लिये बेहतर से बेहतर व्यवस्थायें की जाएँ – संभाग आयुक्त
रतनगढ़ माता मंदिर पहुँचे कमिश्नर, आईजी एवं ग्वालियर व दतिया जिले के कलेक्टर-एसपी
ग्वालियर – रतनगढ़ माता मंदिर में नवरात्रि व दीपावली दौज पर लगने वाले मेलों के दौरान बेरीकेटिंग सहित सभी व्यवस्थायें पुख्ता रहें। व्यवस्था ऐसी हो, जिससे श्रृद्धालु सुविधाजनक तरीके से माता रतनगढ़ के दर्शन कर वापस लौट सकें। इस आशय के निर्देश संभाग आयुक्त मनोज खत्री ने रतनगढ़ माता मंदिर परिसर में आयोजित हुई बैठक में संबंधित अधिकारियों को दिए।
ज्ञात हो इस साल नवरात्रि त्यौहार 3 से 12 अक्टूबर तक और दीपावली के अवसर पर 2 से 3 नवम्बर तक रतनगढ़ माता मंदिर परिसर में मेलों का आयोजन होगा। पुख्ता बेरीकेटिंग सहित कानून व्यवस्था को लेकर पूरी सजगता से अंजाम दें। संभाग आयुक्त श्री खत्री ने निर्देश दिए कि मेला परिसर में बिजली, पेयजल व चिकित्सा के पुख्ता इंतजाम किए जाएं। मेले के दौरान श्रद्धालुओं को कोई कठिनाई नहीं होना चाहिए।
ग्वालियर कलेक्टर रुचिका चौहान एवं पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने कहा कि ग्वालियर जिले की ओर से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए पार्किंग की पर्याप्त व्यवस्था कराई जायेगी। साथ ही श्रद्धालु सुविधाजनक तरीके से रतनगढ़ माता मंदिर तक पहुँच सकें, इसका भी ध्यान रखा जायेगा। कलेक्टर दतिया श्री संदीप माकिन ने कहा कि पूर्व के अनुभवों को ध्यान में रखकर मेला परिसर में बेहतर से बेहतर व्यवस्थायें की जायेंगीं।
“एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के तहत रोपे पौधे
पवित्र रतनगढ़ माता मंदिर परिसर में शुक्रवार को संभाग आयुक्त, कलेक्टर ग्वालियर एवं कलेक्टर दतिया संदीप माकिन सहित अन्य अधिकारियों ने “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के तहत विभिन्न प्रजातियों के पौधे रोपे। साथ ही दर्शन करने आए श्रद्धालुओं से भी अपने-अपने गाँव में “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के तहत वृहद स्तर पर वृक्षारोपण करने का आह्वान किया।