कांग्रेस की जगह ले लेगी AAP? पंजाब के बाद अब हरियाणा से लेकर कर्नाटक तक की बारी, समझें केजरीवाल का प्लान
पंजाब में शानदार जीत के जरिए दिल्ली के बाहर सियासी उपस्थिति दर्ज कराने वाली आम आदमी पार्टी की नजर अब राष्ट्रीय स्तर पर खुद को एक बड़ा विकल्प बनाने पर है. पंजाब में सरकार बनाने के बाद से अरविंद केजरीवाल की पार्टी देश के अन्य राज्यों में पैर पसारने की कोशिश में जुट गई है. यही वजह है कि आम आदमी पार्टी अब हरियाणा, गुजरात से लेकर कर्नाटक तक अपनी नींव मजबूत करने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है. आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कांग्रेस के पूर्व सांसद और हरियाणा इकाई के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर को पार्टी में शामिल कराया. पंजाब के बाद एनसीआर में अपनी स्थिति को मजबूत करने के लिए आम आदमी पार्टी का फोकस अब हरियाणा पर है.
इतना ही नहीं, आम आदमी पार्टी की नजर दक्षिण भारत की सियासत पर भी है और पार्टी दक्षिण के राज्यों पर भी नजर गड़ाए हुए है. यही वजह है कि आम आदमी पार्टी ने कर्नाटक के लोगों के साथ सियासी तालमेल बिठाने के प्रयास में सोमवार को दिल्ली में अरविंद केजरीवाल की मौजूदगी में 1990 बैच के पूर्व आईपीएस अधिकारी और बेंगलुरु के पूर्व पुलिस आयुक्त भास्कर राव को पार्टी में शामिल किया. इसके अलावा, आम आदमी पार्टी हिमाचल में भी अपना शक्ति प्रदर्शन करने वाली है. पंजाब की जीत से उत्साहित अरविंद केजरीवाल 6 अप्रैल को हिमाचल की मंडी में रोड शो करेंगे. आम आदमी पार्टी की ये गतिविधियां इसलिए भी खास हैं, क्योंकि हिमाचल प्रदेश और गुजरात दोनों राज्यों में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं.