राहुल ने फिर उठाया चीनी घुसपैठ का मसला, बोले- सीन से गायब हैं PM मोदी
चीनी सेना के घुसपैठ मामले में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, मोदी सरकार पर हमलावर हैं. राहुल गांधी ने ट्वीट कर एक बार फिर मोदी सरकार को घेरा है. राहुल गांधी ने लिखा कि चीन ने लद्दाख में हमारी जमीन पर कब्जा कर लिया है और प्रधानमंत्री खामोश हैं.
राहुल गांधी ने बुधवार को कहा कि चीनी, लद्दाख में हमारे क्षेत्र में चले आए और कब्जा कर लिया, लेकिन प्रधानमंत्री चुप हैं और पूरे मामले से ही गायब हैं. इससे पहले राहुल ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से पूछा था कि क्या क्या लद्दाख में चीनी सैनिकों ने भारतीय जमीन पर कब्जा किया है?
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को कहा था, 'रक्षा मंत्री का हाथ पर कमेंट करना खत्म हो जाए, तो वह इस सवाल का जवाब दे सकते हैं – क्या लद्दाख में चीनी सैनिकों ने भारतीय जमीन पर कब्जा किया है?’
इस बीच एलएसी विवाद पर आज भारत-चीन के बीच एक बार फिर बैठक होने के आसार हैं. दोनों देशों के बीच मेजर जनरल स्तर की बातचीत हो सकती है. बातचीत से ठीक पहले गलवान घाटी समेत कई तीन जगहों पर चीन ने 1 से 2 किलोमीटर अपनी सेना पीछे हटा ली है.