मुकेश सहनी से बोली BJP - थोड़ी सी भी नैतिकता बची है तो मंत्री पद से दें त्यागपत्र
विधानसभा उपचुनाव और MLC चुनाव से ठीक पहले बिहार का राजनीतिक पारा चढ़ गया है. विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी का सियासी भविष्य अचानक से हिचकोले खाने लगा है. बुधवार शाम को वीआईपी के 4 में से 3 विधायकों ने BJP का दामन थाम लिया. ऐसे में अब मुकेश सहनी के पास अब सिर्फ 1 विधायक बचे हैं. भाजपा में शामिल होने वाले तीनों विधायकों ने पार्टी का विलय भी करने की मांग की है, ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि अब मुकेश सहनी का क्या होगा? इस बीच, BJP ने वीआईपी चीफ मुकेश सहनी पर दबाव बढ़ाना शुरू कर दिया है. भाजपा ने नैतिकता और आत्मसम्मान की दुहाई देते हुए मुकेश सहनी को मंत्री पद से इस्तीफा देने की मांग की है. अब सबके मन में यही सवाल है कि अब मुकेश सहनी क्या करेंगे? उनका अगला कदम क्या होगा?
भाजपा के प्रवक्ता राम सागर सिंह ने मुकेश सहनी पर जोरदार हमला बोला है. BJP प्रवक्ता ने कहा, ‘मुकेश सहनी विधायक दल के नेता के तौर पर मंत्रिमंडल में शामिल थे. अब जबकि विधायक ही नहीं बचे तो वह विधायक दल के नेता भी नहीं रहे. अगर मुकेश सहनी में थोड़ी सी भी नैतिकता और आत्मसम्मान बचा हो तो वह (मंत्री पद से) इस्तीफा दे दें. मुकेश सहनी को इस्तीफा देकर जनता के बीच जाना चाहिए.’ बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव में VIP ने विधानसभा की 4 सीटों पर जीत हासिल की थी. मुकेश सहनी को विधानपरिषद के रास्ते बिहार विधानमंडल में भेजा गया. इसके बाद मुकेश सहनी को नीतीश कैबिनेट में भी जगह दी गई. उनके विधानपरिषद का कार्यकाल 21 जुलाई में समाप्त हो रहा है.