कलेक्टर के आश्वासन पर कांग्रेस ने तोड़ा अनशन
24 घंटे से अनशन पर बैठे शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. देवेन्द्र शर्मा मंगलवार-बुधवार की दमियानी रात अचानक बेहोश हो गये थे। देर रात 1.30 बजे ही डॉक्टर बुलाना पड़ा था। लगातार उनका स्वास्थ्य विगड़ रहा था।जिस पर बुधवार की दोपहर कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रमसिंह, एसएसपी अमित सांघी ने फूलबाग पहुंचकर उनकी मांगों पर विधि संगल जांच कर आगे की कार्यवाही का आश्वासन दिया तब इसके बाद कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने अपना अनशन तोड़ दिया। कांग्रेस जिलाध्यक्ष देवेन्द्र शर्मा का कहना है कि उन्होंने जिला प्रशासन पर भरोसा करके अनशन तोड़ा है। यदि आगे उनके साथ न्यायपूर्ण व्यवहार नहीं होता है तो फिर अनशन शुरू किया जायेगा।
कलेक्टर, एसएसपी ने दिया आश्वासन, फिर माने
जब देवेन्द्र शर्मा की तबीयत बिगड़ने का पता लगा तो बुधवार दोपहर कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह, एसएसपी अमित सांघी दोनों अनशन स्थल पर पहुंचे। पहले तो कांग्रेस नेता को समझाया कि वह धरना बंद कर दे, लेकिन वह नहीं माने तो कलेक्टर सिंह ने उन्हें आश्वासन दिया है कि वह एसएसपी ग्वालियर से कहेंगे कि पूरे मामले की विधिसंगत जांच कर जो तथ्य सही पाए जाएं उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।