अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल वाले कांग्रेस नेताओं को उठाने के मूड में प्रशासन

फूलबाग चौराहा पर एनएसयूआई के छात्रों द्वारा सीएम का पुतलादहन में झुलसे एसआई के मामले में एनएसयूआई छात्र नेता शिवराज यादव सहित एनएसयूआई के छात्रों धारा 307 लगाई गयी थी एसआई गौतम ठीक होकर घर आ गये लेकिन एनएसयूआई छात्रों पर लगी धारा 307 नहीं हटाई गयी। इसी शहर जिला कांग्रेस फूलबाग चौराहा पर एनएसयूआई नेताओं पर लगी धारा 307 को हटाने को लेकर फूलबाग चौराहा पर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठे हुए।

धरनास्थल पुलिस बल के साथ डटे एसडीएम

धरनास्थल पर एसडीएम सीबी प्रसाद ने मुरार अस्पताल से 2 डॉक्टरों की टीम बुलाकर कांग्रेस जिलाध्यक्ष देवेन्द्र शर्मा और प्रदेश महासचिव सुनील शर्मा का ब्लड शुगर, ब्लडप्रेशर चैक कराई । जिसमें डॉ. देवेन्द्र शर्मा की ब्लडशुगर काफी कम और सुनील शर्मा का ब्लडप्रेशर काफी अधिक था। डॉक्टरों की टीम डॉ. पुलकित खटोड़, डॉ हरीसिंह कुशवाह ने स्वास्थ्य परीक्षण करते हुए अस्पताल ले जाने की सलाह दी।

धरनास्थल काफी पुलिस बल तैनात

कांग्रेस जिलाध्यक्ष देवेन्द्र शर्मा और प्रदेश महासचिव सुनील शर्मा को अस्पताल में भर्ती कराने के लिये काफी तादाद में पुलिस पर धरनास्थल पर पहुंच गया। कांग्रेस नेता कलेक्टर से बात कर के आश्वासन चाहते थे इसी में 10-10 मिनट तक समय बढ़ता जा रहा था। मौके पर एसडीएम इच्छित गढ़पाले, एएसपी सत्येन्द्र तोमर, एसडीएम सीबी प्रसाद, तहसीलदार रामनरेश सिकरबार, सीएसपी विेजय भदोरिया, टीआई कंपू रामनरेश यादव, विवेक अष्ठाना आदि लोग 3 बजे तक मौजूद रहें।