शिवराज सिंह चौहान ने कैलाशवासी माधवराव सिंधिया की छतरी पर पहुंचकर किया नमन
पूर्व केंद्रीय मंत्री कैलाशवासी श्री माधवराव सिंधिया की 77 वी जयंती के अवसर पर गुरूवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्रसिंह तोमर ने स्वर्गीय सिंधिया की छतरी पर पहुंचकर उन्हें नमन किया तथा भजन संध्या में बैठकर भजन सुने।
स्वर्गीय माधवराव सिंधिया की जयंती के अवसर पर आयोजित भजन संध्या में शामिल होने भोपाल से ग्वालियर आए प्रदेश के मुख्यमंत्री, केंद्रीय कृषि मंत्री एवं भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा ने छतरी पहुंचकर सर्वप्रथम राजमाता एवं श्रीमती विजयाराजे सिंधिया एवं स्वर्गीय माधवराव सिंधिया की छतरी पर नमन किया तथा उनके चित्र पर माल्यार्पण किया।
इस अवसर पर ज्योतिरादित्य सिंधिया, प्रदेश सरकार की खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया, ग्वालियर जिले के प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट, प्रदेश सरकार के मंत्रीगण डॉ. प्रभुराम चौधरी, प्रद्युमन सिंह तोमर, गोविंद राजपूत, ओपीएस भदौरिया, सांसद विवेक शेजवलकर, भिंड सांसद श्रीमती संध्या राय, अनूप मिश्रा, सहित बड़ी संख्या में भाजपा के कार्यकर्ता एवं शहर के गणमान्य नागरिकों ने उपस्थित रहकर कैलाश वासी श्री सिंधिया को नमन कर पुष्पांजलि अर्पित की। स्व. श्री सिंधिया जी की 77वीं जयंती के अवसर पर भजन संध्या का आयोजन भी किया गया। जिसमें बाहर से आए कलाकारों ने भजन प्रस्तुत किए। उपस्थित लोगों ने उनकी भूरि-भूरि प्रशंसा की।