किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिये तैयार रहें - कलेक्टर
ग्वालियर । इंडियन ऑयल कार्पोरेशन रायरू डिपो में आयोजित जिला संकट समूह की बैठक में कलेक्टर अशोक कुमार वर्मा ने कहा कि किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिये टीम प्रशिक्षित एवं तैयार रहें। कोई भी दुर्घटना अचानक घटित होती है तब तुरंत निर्णय लेकर बचाव कार्य करना होता है। ऐसी स्थिति में बचाव दल पूरी तरह तैयार होना चाहिए। उन्होंने पौधरोपण कर स्वच्छ पर्यावरण के प्रति जागरूक रहने का संदेश दिया।
पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन ने कहा कि डिपो की टीम के पास प्रशासन व पुलिस का नम्बर होना चाहिए। इसके साथ ही डायल 100 को सूचित किया जा सकता है। डायल 100 ऐसी स्थिति में महत्वपूर्ण माध्यम हो सकता है। सूचना मिलते ही जीपीएस के माध्यम से ट्रैक करके निकट के वाहन को बचाव कार्य के लिये दुर्घटना स्थल तक पहुंचाया जा सकता है। उन्होंने कहा निर्धारित स्थानों पर एफआरव्ही (फर्स्ट रिस्पोंस व्हीकल) भी उपलब्ध है।
गुरूवार को कलेक्टर वर्मा की अध्यक्षता में आयोजित संकट समूह की बैठक में रसायनिक उद्योगों में होने वाली घटनाओं से निपटने के लिये तैयारियों के संबंध में चर्चा की गई। बैठक में तैयारियों के संबंध में प्रस्तुति दी गई। फायर फायटिंग टीम के प्रमुख तरूण अग्रवाल ने बताया कि वर्ष 1993 में स्थापित यह इंडियन ऑयल कार्पोरेशन डिपो लगभग 20 एकड़ क्षेत्र में स्थापित है। इसके द्वारा ग्वालियर-चंबल संभाग सहित अन्य जिलों में भी आपूर्ति की जाती है।
फायर फायटिंग टीम ने बताया कि किसी भी संकट की स्थिति में बचाव के लिये फायर वाटर टैंक, फायर इंजन, जॉकी पम्प, डीजी सेट्स, फायर एक्ट्रिंजर्स, सेंड बकेट तथा फॉम मॉनीटर लगाए गए हैं। इसके साथ ही तीन अग्निशमन दल बनाए गए हैं। दुर्घटना की स्थिति में यह दल पूरी टीम के साथ मिलकर स्थिति पर काबू पाने के लिये तैयार रहते हैं, ताकि किसी प्रकार की क्षति न हो। बचाव कार्य के लिए तैयार टीम द्वारा मॉकड्रिल का भी आयोजन किया गया।
इस अवसर पर उप संचालक औद्योगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा हर्ष चतुर्वेदी, डिपो प्रबंधक सहित बचाव दल की टीम उपस्थित थी।