जेएएच समूह में स्वास्थ्य सेवाओं को सुचारू बनाए रखने के लिए पुख्ता इंतजाम
ग्वालियर। जूनियर डॉक्टर्स की हड़ताल को ध्यान में रखकर जेएएच (जयारोग्य चिकित्सालय) समूह की स्वास्थ्य सेवाओं को सुचारू बनाए रखने के लिये पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। हड़ताल पर चल रहीं नर्सेस एवं पैरामेडीकल स्टाफ अपने काम पर लौट आया है। गुरूवार को आम दिनों की तरह जेएएच समूह की ओपीडी में मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण व उपचार किया गया। इसी तरह वार्डों में मरीज भर्ती किए गए और पैथोलॉजी व एक्स-रे जाँचें भी सामान्य दिनों की तरह की गईं। नि:शुल्क औषधि वितरण केन्द्र से भी मरीजों ने लाईन में लगकर दवाईयां प्राप्त कीं।
संभागीय कमिश्नर श्री बी एम शर्मा ने गुरूवार को जीआर मेडीकल कॉलेज पहुँचकर मेडीकल कॉलेज के डीन डॉ. एस एन अयंगर एवं जेएएच समूह के अधीक्षक डॉ. जे एस सिकरवार सहित अन्य विभागाध्यक्षों से स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर चर्चा की। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी चिकित्सक व पैरामेडीकल स्टाफ मुस्तैद होकर अपने दायित्व का निर्वहन करें, जिससे मरीजों को बेहतर से बेहतर स्वास्थ्य सेवायें मिल सकें। इस काम में किसी प्रकार की ढ़िलाई बर्दाश्त नहीं होगी।
उन्होंने स्पष्ट किया कि प्रदेश सरकार द्वारा स्वास्थ्य सेवाओं को अति आवश्यक सेवा घोषित किया गया है। इसलिये स्वास्थ्य सेवाओं में बाधा डालने वालों के खिलाफ एस्मा के तहत सख्त कार्रवाई की जायेगी। संभाग आयुक्त ने यह भी कहा कि जो जूनियर चिकित्सक हड़ताल छोड़कर अपने काम पर लौटेंगे, उन्हें पूरी सुरक्षा दी जायेगी। वे बेखौफ व निडर होकर अपनी ड्यूटी करें।
हड़ताल के मद्देनजर संभागीय कमिश्नर बी एम शर्मा की पहल पर जेएएच समूह की स्वास्थ्य सेवाओं को सुचारू बनाए रखने के लिये चिकित्सा महाविद्यालय दतिया एवं शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय शिवपुरी में पदस्थ क्लीनिकल संकायों के सहायक प्राध्यापक एवं सीनियर रेजीडेंट सहित लगभग 29 चिकित्सा शिक्षकों की ड्यूटी जेएएच समूह के विभिन्न क्लीनिकल विभागों में लगाई गई है।
एनोटॉमी, फिजियोलॉजी, बायोकेमिस्ट्री, माइक्रोबायोलॉजी, पैथोलॉजी, फर्माकोलॉजी, पीएसएम के कुल 28 प्रदर्शक, ट्यूटर, रजिस्ट्रार, कुल 52 सीनियर रेजीडेंट, 23 मेडीकल ऑफीसर, 15 सहायक प्राध्यापक एवं असिस्टेंट सर्जन कोटे से स्नातकोत्तर पाठयक्रम में अध्ययनरत कुल 52 मेडीकल ऑफीसर भी क्लीनिकल विभागों में मरीजों के इलाज के लिये तैनात किए गए हैं।
नर्सिंग एवं पैरामेडीकल स्टाफ ने हड़ताल वापस ली
जेएएच समूह के नर्सिंग एवं पैरामेडीकल स्टाफ ने हड़ताल वापस ले ली है। स्वास्थ्य कर्मचारी संगठन के संयुक्त मोर्चा के पदाधिकारियों ने संयुक्त हस्ताक्षर कर हड़ताल वापस लेने का पत्र गुरूवार को मेडीकल कॉलेज के अधिष्ठाता को सौंपा। इसके बाद नर्सेस एवं पैरामेडीकल स्टाफ अपने काम पर लौट आए हैं। संभाग आयुक्त बी एम शर्मा ने कहा है कि नर्सिंग एवं पैरामेडीकल स्टाफ की मांगों पर गंभीरता से विचार किया जायेगा।