लगातार 24 घंटे और चेहरे खिले
इंद्र देवता की मेहरबानी क्या हुई मौसम का अंदाज ही कूल-कूल हो गया। लगातार 24 घंटे से धरती पर गिर रही रहम की बूंदों ने इस माह की बारिश का कोटा जहां पूरा कर दिया, वहीं धरती के वाटर लेबल में भी जबरदस्त इजाफा किया है
कातिलाना इस मौसम का लुत्फ उठाने कल से लगातार शहर भर के रास्ते तिघरा, मणिखेडा सहित अन्य पिकनिक स्पाटों की ओर मुड गये है। लोग ऐसे बारिश के मौसम को अपने ही अंदाज में सेलिब्रेट कर रहे है। धरती पर गिर रही लगातार रहम की बूंदें मौसम को मस्त बना रही है। एक ही धारा प्रवाह से हो रही बारिश से तिघरा बांध का लेबल भी लगातार बढ़ रहा है।
726 फुट से उपर बना तिघरा का वाटर लेबल अभी दो से तीन फुट ओर बढ़ने संभावना है। बांध में लगातार पानी आ रहा है। इधर 24 घंटे से गिर रहे पानी से शहरवासियों के चेहरे खिल उठे है। घरों से दाल बाटी तिक्कड और भुटटों के भुनने की खुशबू लोगों के जायके में तड़का लगा रही है। वहीं गर्म चाय के साथ पकौड़ों का लुत्फ भी शहरवासी उठा रहे है।