ग्वालियर-इन्दौर ट्रेक पर यात्री गाड़ियों के संचालन की गति बढ़ाई जाए: चेम्बर
ग्वालियर । रेलवे द्वारा ग्वालियर-इंदौर ट्रेक के स्लीपर बदलकर, उक्त रेल खण्ड की गति सीमा को 40 किलोमीटर प्रति घंटा से बढ़ाकर 110 कि. मी. प्रति घंटा कर दिए जाने के बावजूद इस ट्रेक पर संचालित होने वाली यात्री गाड़ियों की गति सीमा को पश्चिम मध्य रेलवे द्वारा रिब्यू नहीं किए जाने पर चेम्बर ऑफ कॉमर्स द्वारा अफसोस व्यक्त करते आज रेलवे बोर्ड के चेयरमैन एवं पश्चिम मध्य रेलवे के महाप्रबंधक को पत्र लिखकर, उपरोक्त ट्रेक पर ट्रेनों के समय को रिब्यू किए जाने की माँग की गई है ।
चेम्बर के अध्यक्ष-अरविन्द अग्रवाल, संयुक्त अध्यक्ष-यश गोयल, उपाध्यक्ष-सुरेश बंसल, मानसेवी सचिव-डॉ. प्रवीण अग्रवाल, मानसेवी संयुक्त सचिव-जगदीश मित्तल एवं कोषाध्यक्ष-गोकुल बंसल ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति में अवगत कराया है कि ग्वालियर-इंदौर ट्रेक पर यात्री गाड़ियाँ लगभग 40-45 कि.मी. प्रति घंटे की गति से संचालित हो रहीं हैं । आज एक ओर भारत में बुलेट ट्रेन चलाए जाने की बात की जा रही है, वहीं दूसरी ओर पश्चिम मध्य रेलवे द्वारा अपने ट्रेक पर 40-45 कि.मी. की गति से गाड़ियों का संचालन किया जाना, अत्यन्त ही दुर्भाग्य पूर्ण होने के साथ-साथ, ट्रेनों की यह गति देश के विकास में अवरोधक का कार्य कर रही हैं ।
पदाधिकारियों ने बताया है कि चेम्बर द्वारा आज प्रेषित किए गए पत्रों में ग्वालियर-गुना व इससे आगे के रेल खण्ड पर ट्रेनों की गति को बढ़ाए जाने की माँग करते हुए उल्लेख किया गया है कि आज तक इस समस्या पर उचित ध्यान नहीं दिए जाने से अंचल के यात्री अत्यन्त धीमी गति से संचालित होने वाली गाड़ियों में यात्रा करने के लिए मजबूर हैं । वर्तमान में इस ट्रेक पर निम्नलिखित यात्री गाड़ियाँ ग्वालियर स्टेशन से संचालित हो रहीं हैं ः-
ग्वालियर - पुणे एक्सप्रेस गाड़ी सं. 11102/11101
ग्वालियर - इंदौर एक्सप्रेस गाड़ी सं. 11126/11125 एवं 21126/21125
ग्वालियर - बीना पैसेंजर गाड़ी सं. 51884/51883
ग्वालियर - भोपाल इंटरसिटी गाड़ी सं. 12198/12197
भिण्ड - कोटा पैसेंजर गाड़ी सं. 59822/59821
गाड़ी सं.-11101, पुणे-ग्वालिरर एक्सप्रेस, शिवपुरी से 23.30 बजे प्रस्थान कर, 03.10 बजे ग्वालियर पहुँचती है । यानि कि शिवपुरी से ग्वालियर की मात्र 126 कि. मी. दूरी 03 घंटे 40 मि. में पूरी हो रही है ।
गाड़ी सं.-51883, बीना पैसेंजर ट्रेन, यह ट्रेन पनिहार से ग्वालियर के मध्य, मात्र 26 किमी की दूरी 02 घंटे 48 मिनट में पूरी कर रही है । यही हाल गाड़ी सं.-59821 कोटा पैसेंजर का है, जिसे पनिहार से ग्वालियर पहुँचने के लिए 02 घंटे 01 मिनिट का समय लग रहा है ।
ग्वालियर-इन्दौर एक्सप्रेस 12 घंटे 25 मिनिट का समय ले रही है, जबकि यह दूरी मात्र 9-10 घंटे में पूरी हो सकती है क्योंकि इस ट्रेन को 100 कि. मी. प्रति घंटा की स्पीड से चलाए जाने हेतु ट्रायल भी पूर्व में हो चुकी है ।
चेम्बर ऑफ कॉमर्स ने चेयरमैन, रेलवे बोर्ड, नई दिल्ली एवं महाप्रबंधक, पश्चिम मध्य रेलवे, जबलपुर से माँग की है कि ग्वालियर-गुना एवं इससे आगे के ट्रेक पर ग्वालियर से संचालित होने वाली सभी यात्री गाड़ियों के समय को प्राथमिकता के आधार पर रिब्यू किया जाए, ताकि ग्वालियर-पुणे, ग्वालियर-इंदौर सहित भोपाल, बीना एवं कोटा जाने वाली सभी यात्री गाड़ियों की गति में वृद्धि होकर, यात्रियों के बहुमूल्य समय की बचत हो सके ।