एस्मा से खफा डाक्टरों ने दिया सामूहिक इस्तीफा
ग्वालियर। एस्मा के विरोध में आज जयारोग्य चिकित्सालय के 200 से ज्यादा जूनियर डाक्टरों ने इस्तीफा दे दिया है। 10 हजार रुपए तक का स्टाइपेंड बढ़ाने की मांग को लेकर जूनियर डॉक्टरों ने बेमियादी हड़ताल शुरू की थी, लेकिन गत शाम को राज्य शासन ने एस्मा लागू कर दिया। डाक्टरों ने अपना इस्तीफा जीआर मेडीकल कॉलेज के डीन डा. एसएन अयंगर को सौंपा है।
मानदेय बढाने व अन्य मांगों को लेकर जूनियर डाक्टरों का आन्दोलन कई दिनों से चल रहा है। वहीं एस्मा लगने के बाद भी नर्सेस और पेरामेडिकल कर्मचारियों ने हडताल को जारी रखने की घोषणा की है। आंदोलनकारियों ने अपनी मांगों में सातवें वेतनमान का लाभ 1 जनवरी 2016 से दिया जाए, समयमान वेतनमान का लाभ, एनपीएस स्कीम का लाभ, स्वशासी कर्मचारियों को तीन व चार वेतनवृद्धि का लाभ दिया जाए, स्वशासी की जगह शासकीय घोषित करते हुए शासन की घोषणाओं का लाभ दिया जाए बिन्दू रखे है।
आंदोलन के कारण मरीजों को उपचार, देखभाल से लेकर जांचों तक की परेशानी झेलना पड रही है। हडताल पर जाने से आज भी जेएएच मे व्यवस्था चरमराई हुई है,वही मुरार जिला अस्पताल,उपनगर डिस्पेंसरी ,जनकगंज डिस्पेंसरी समेत सभी सरकारी अस्पतालों में व्यवस्था चौपट हो गई है,जिस कारण मरीजों को परेशानी का सामना करना पड रहा है,। मरीज अब प्राइवेट अस्पतालों की ओर रूख कर रहे है।