बारिश से फिर हुआ शहर तरबतर, अभी झमाझम बरसात जारी रहेगी

ग्वालियर। विगत तीन दिनों से जारी बारिश का सिलसिला अभी दो दिन तक जारी रहेगा। रात भर हुई बूंदाबांदी के बाद आज सुबह भी जारी रहा। बारिश के चलते जहां तापमान में खासी गिरावट आई है वहीं निचले क्षेत्रों में जलभराव होने से लेगों को परेशानी का भी सामना करना पड रहा है। खासकर लश्कर, हजीरा, ग्वालियर और मुरार की निचली बस्तियों में बारिश का पानी जमा होने से यहां कई रास्ते भी जाम हो गए हैं और कई घरों में अभी भी पानी भरा हुआ है। मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी में बड़ा अबदाब का क्षेत्र आगे झारखंड की ओर बढ़ गया है। वहीं ग्वालियर, सीधी से होकर गुजर रही मानसून द्रोणिका भी झारखंड पर बने सिस्टम के पास से गुजरकर बंगाल की खाड़ी तक जा रही है। इस वजह से प्रदेश के कुछ स्थानों पर अच्छी बरसात हो रही है। मौसम विभाग के अनुसार बरसात का क्रम रुक-रुक अभी दो दिन तक जारी रहेगा।