ग्वालियर में मानसून मेहरबान, लगातार हो रही है बारिश
ग्वालियर। मानसून अब उत्तरी और पूर्वी मध्य प्रदेश पर मेहरबान हो गया है। बुधवार रात से ग्वालियर-चंबल संभाग के सभी जिलों तथा में कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश हो रही है। ग्वालियर में बीती रात 9 बजे से लेकर बारिश रूक-रूक कर हो रही है। कुछ इलाकों में बीती रात अचानक घरों में पानी घुसने लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पडा।
बारिश के चलते शहर में कई स्थानों पर जलभराव हो गया। मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी में सिस्टम सक्रिय है। साथ ही पूर्वी मप्र के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। इसी के असर से ग्वालियर में सीजन की पहली बारिश हुई है। अगले 24 घंटे के दौरान बारिश की संभावना बनी हुई है। मौसम का यह भी कहना है कि दिन में ट्रफ लाइन शिवपुरी से गुजरने के कारण खंड वर्षा हुई, जबकि रात में पूर्वी मप्र के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बनने के कारण शहर में तेज बारिश हुई है। अगले 24 घंटे के दौरान बारिश होने की संभावना है। वहीं भिण्ड, मुरैना, दतिया, डबरा, शिवपुरी और श्योपुर में भी अच्छी बारिश हो रही है। गुना में नदी-नाले उफान परःगुना में मधुसूदनगढ़ में नहर में पानी बढ़ने से एक व्यक्ति बह गया। वहीं पुलिया टूट गई। उधर फतेहगढ़ के मगरोड़ा पुल पर पानी आने से 3 घंटे तक यातायात थमा रहा। आरोन और बमोरी की छोटी नदियां उफान पर आ गईं जिससे कई गांवों का सड़क संपर्क कट गया। शहर में पनरिया नदी में बहाव आ गया।