इस हफ्ते रुक-रुक कर होगी बारिश
ग्वालियर। इस सप्ताह अच्छी बारिश होने की संभावना है। इस बीच बादल छाए रहेंगे। मौसम विभाग के अनुसार हवा की गति 9 से 12 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से चल रही है। प्रदेश में मानसून सक्रिय होने लगा है। 10 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से चली हवा ने बादलों ने रुख बदल लिया। बंगाल की खाड़ी में बन रहे सिस्टम के कारण इस हफ्ते रुक-रुक कर बारिश होगी।
आने वाले दिनों में शहर में बारिश होगी। बंगाल की खाड़ी में बन रहे सिस्टम के कारण इस सप्ताह रुक-रुक कर बारिश होगी। दिन का तापमान 29 से 32 डिग्री और रात का तापमान 22-24 डिग्री दर्ज तक रहेगा। शहर में लगातार पारा चढ़ने से पांचवे दिन भी गर्मी ने लोगों को हलाकान किया। बारिश का सिस्टम न बनने से बढ़ रही गर्मी के कारण रात का तापमान भी बढ़ गया है। उधर मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी में ओडिशा और पश्चिम बंगाल के बॉर्डर पर ऊपर की ओर सिस्टम बना हुआ है, अगले दो दिन में ग्वालियर पहुंचने की संभावना है, इस सिस्टम से ही शहर में बारिश होगी। आगामी 24 घंटे में आसमान में बादल छाए रहेंगे। इसके कारण तापमान में मामूली उतार-चढ़ाव आ सकता है। मौसम विभाग के अनुसार इस माह जुलाई में अच्छी बारिश की उम्मीद है।