मंदसौर और ग्वालियर की घटना को लेकर जनता में आक्रोश, निकाला कैंडल मा
ग्वालियर । पहले ग्वालियर में 6 साल की बच्ची सौम्या का बलात्कार कर निरशंस हत्या की घटना हुई तो उसके कुछ दिन में ही 7 साल की बच्ची के साथ बलात्कार की घटना ने हर किसी के दिल को दहला दिया । अंदर तक रूह कांपने लगी तो जनता में आक्रोश इतना बड़ा कि दरिंदे को फाँसी की सजा शीघ्र हो इसकी माँग ने पुरजोर पकड़ लिया । मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री ने खुद सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश को चिट्ठी लिखकर हैवानियत की घटना को अंजाम देने वालों को शीघ्र फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट के माध्यम से फांसी की सजा देने की माँग की है ।
वहीँ ग्वालियर में विभिन्न सामाजिक संगठनों और कोचिंग संस्थानों के छात्र और शिक्षकों ने एक साथ सड़क पर उतरकर कैंडल मार्च किया । "सौम्य हम शर्मिंदा हैं, तेरे कातिल ज़िंदा हैं" और "बलात्कारियों को फाँसी दो,फाँसी दो" के नारे लगाते हुए सड़क पर पैदल चले । जैसे जैसे समय बीतता जा रहा है जनता में आक्रोश की आग भड़कती जा रही है और दोषियों को शीघ्र फाँसी हो,इसकी माँग पुरजोर पकड़ रही है । आज श्री आराधना कोचिंग के संचालक कमल सर, ॐ स्टडी सर्किल कोचिंग सेंटर के संचालक बीरेन्द्र धाकड़ और संकल्प कोचिंग सेंटर के डायरेक्टर इंजी वीरबल धाकड़ के अलावा चौहान सर (इंग्लिश), शिवकांत सर (बायोलॉजी), जीतेन्द्र सर (आर्ट्स ) और तीनों कोचिंग के छात्र छात्रायें के साथ समाजसेवी जन उपस्थित रहे और ग्वालियर की बेटी को अश्रुपूरित श्रंद्धाजलि अर्पित की तो वहीं मंदसौर की बेटी के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए ईश्वर से कामना की ।