रूठा मानसून वापस लौटा,48 घंटे में हो सकती है झमाझम बारिश
ग्वालियर। मध्यप्रदेश और राजस्थान से रूठकर हिमाचल और जम्मू कश्मीर निकल गया मानसून वापस लौट आया है। गुरूवार को मानसुन ने भोपाल को तर कर दिया। मौसम विभाग ने कहा है कि अगले 48 घंटे मध्यप्रदेश के कई इलाकों में तेज बारिश होगी। ज्यादातर हिस्से में गरज चमक के साथ बारिश होगी। बंगाल की खाड़ी और अरब सागर में सिस्टम बन रहा है, जिससे घनघोर बारिश के आसार हैं।
मौसम विभाग ने मध्यप्रदेश के कई ज़िलों में भारी बारिश की संभावना जताई है। बंगाल की खाड़ी और अरब सागर में बने सिस्टम के कारण बुधवार शाम से राज्य में बारिश हो रही है। ग्वालियर संभाग के कई जिलों में बारिश की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार इस माह जुलाई में अच्छी बारिश की उम्मीद है, अरब सागर में जो सिस्टम अभी बन रहा है, अगर उसे बैक प्रेशर ठीक तरह से मिला तो वह 48 घंटे में अच्छी बारिश करा सकता है।