आनंदम विभाग ग्वालियर देगा निःशुल्क कोचिंग
ग्वालियर। मध्यप्रदेश शासन आनंद बिभाग एवं AS ACADEMY ग्वालियर की संयुक्त पहल पर MPPSC, SSC, SI, POLICE, BANK, संविदा रेलवे की निशुल्क क्लासेज हेतु Second सत्र शुरू होने जा रहा है। आर्थिक रूप से कमजोर अभ्यर्थियों के लिए शिवराज वर्मा (IAS) एवं नोडल अधिकारी आनंद विभाग ग्वालियर एवं सत्यप्रकाश शर्मा (आनंदक सहयोगी) के निर्देशन में परीक्षा का आयोजन 1 जुलाई को साइंस कॉलेज ग्वालियर में किया गया।
उक्त आशय की जानकारी AS अकादमी के डायरेक्टर बीरेन्द्र धाकड़ और अतुल यादव ने देते हुए बताया कि आनंद विभाग ग्वालियर के नोडल अधिकारी शिवराज सिंह वर्मा से प्रेरित होकर हमने अपने निजी संस्थान के माध्यम से आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों के लिए प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी की व्यवस्था की है। इसके लिए आज 1 जुलाई को शहर के साइंस कॉलेज में प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाएगा । संचालकद्वय ने बताया कि इससे पूर्व भी 150 छात्र छात्राओं को निःशुल्क कोचिंग दी गई जिसमें से अनेक छात्र शासकीय नौकरी प्राप्त कर चुके हैं।