कृषि विश्वविद्यालय ग्वालियर के छात्र नरेन्द्र इजराइल में लेंगे प्रशिक्षण
ग्वालियर। राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि महाविद्यालय, ग्वालियर के पीएचडी छात्र नरेन्द्र वसपुरे इजराइल में एग्रीकल्चरल साइंस में प्रशिक्षण पर केन्द्रित समर प्रोग्राम में भाग लेंगे। वे मुम्बई से 8 जुलाई को इजराइल के लिए रवाना होंगे और 8 अगस्त तक आयोजित होने वाले प्रशिक्षण कृषि प्रशिक्षण में भाग लेंगे।
यह जानकारी कृषि महाविद्यालय, ग्वालियर के उद्यानिकी विभागाध्यक्ष डॉ. राजेश लेखी ने दी है। उन्होंने बताया कि उद्यानिकी विभाग के पीएचडी छात्र नरेन्द्र वसपुरे का टेलीफोनिक साक्षात्कार के बाद इस प्रशिक्षण के लिए चयन हुआ है। यह साक्षात्कार इंटरनेशनल स्कूल ऑफ एग्रीकल्चर साइंसेज रॉबर्ट, एच. स्मिथ फैक्लटी ऑफ एग्रीकल्चर, फूड एंड एनवायरमेंट, हिब्रू यूनिवर्सिटी रेहोव्रोट इजराइल द्वारा लिया गया था। साक्षात्कार में चयनित भारत, चीन सहित दुनिया भर के 30 पीएचडी स्कॉलर इजराइल में होने वाले इस प्रशिक्षण में भाग लेंगे। कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एस. के. राव ने छात्र नरेन्द्र वसपुरे की इस उपलब्धि पर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वैश्वीकरण के युग में कृषि संबंधी तकनीकों का आदान प्रदान दुनिया के देशों में हो रहा है। विश्वविद्यालय के छात्रों को अंतर्राष्ट्रीय स्तर के कृषि संस्थानों में प्रशिक्षण एवं अध्ययन के लिए भेजने हमारे द्वारा निरंतर प्रयास जारी हैं। इस दिशा में कृषि छात्रों को विदेश में अध्ययन के लिए छात्रवृत्ति दिलाने विश्वविद्यालय ने कुछ माह पूर्व फुल ब्राइट, यूएसए जैसे अंतर्राष्ट्रीय संस्थानों के कार्यक्रम छात्रों के बीच आयोजित कराए हैं। कृषि के छात्र छात्राएं नवीनतम कृषि शोध एवं लाभकारी तकनीकों को जानें एवं उनके जरिए भारत में किसानों की आमदनी बढ़ाने की दिशा में अपना महत्वपूर्ण योगदान निभाएं यही हमारे विश्वविद्यालय का लक्ष्य है।