पप्पू वर्मा को विश्व हिन्दू परिषद का प्रांत मंत्री बनाया

ग्वालियर। विश्व हिन्दू परिषद केन्द्रीय प्रबन्ध समिति की बैठक दिल्ली में 25 जून को सम्पन्न हुई। बैठक में मुख्य रूप से राम मंदिर, गाय संरक्षण के लिये अलग मंत्रालय ओर म्यांमर व बंगलादेश से आने वाले हिंदुओं के पुनर्वास पर चर्चा हुई। इसके साथ कष्मीर में रोहिंग्याओ की मौजूदगी पर मुददा उठा। बैठक में देश दुनिया से करीब 250 प्रतिनिधि ने भाग लिया।
बैठक में राम जन्म भूमि के साथ ही कश्मीर के हालात तथा देश तोडने की साजिश में जुटे व माओवादी धर्मनिरपेक्ष गिरोह की साजिशो पर चर्चा हुई। विश्व हिन्दू परिषद केन्द्रीय प्रबन्ध समिति बैठक के समापन सत्र में विश्व हिन्दू परिषद के महामंत्री मिलिंद परांडे के द्वारा नवीन दायित्वो की घोषणा की गई। जिसमें ग्वालियर महानगर के रहने वाले पप्पू वर्मा को मध्य भारत प्रांत का प्रांत मंत्री बनाया गया। इससे पूर्व पप्पू वर्मा ने कई दायित्वो का निर्वाह करते हुये संगठन को कई उचाईयों तक पहुंचाया । प्रांत मंत्री बनने के बाद प्रथम नगर आगमन 27 जून को सुबह 9 बजे शताब्दी से ग्वालियर आयेंगे। विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल के कार्यकर्ताओ द्वारा भव्य स्वागत किया जायेगा।