आयुर्वेद कॉलेज में हुआ सामूहिक योगाभ्यास

ग्वालियर। शासकीय स्वशासी आयुर्वेद महाविद्यालय के प्रागंण में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर सामूहिक योगाभ्यास का कार्यक्रम सुबह ६.३० बजे आयोजित किया गया। कार्यक्र म के मुख्य अतिथि पार्षद सतीश सिंह सिकरवार थे। अध्यक्षता कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ सी.पी. शर्मा ने की। योग कार्यक्रम में महाविद्यालय एवं चिकित्सालय के अधिकारी,कर्मचारी,छात्र-छात्रायें एवं क्षेत्रीय लोगों ने सामूहिक रूप से योगाभ्यास किया। चतुर्थ अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर महाविद्यालय एवं चिकित्सालय के स्वस्थवृत्त व योग विभाग द्वारा तीन दिवसीय योग प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि एवं अन्य अथितियों द्वारा प्रतियोगिताओं विजयी छात्र-छात्राओं को मैडल एवं प्रमाण-पत्र द्वारा पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में स्वस्थवृत्त विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. उपासना भारद्वाज,व्याख्यता डॉ.पवन शर्मा,डॉ.उत्क र्ष कल्याणकर, डॉ. विवेक देवलिया,डॉ. ममता परते, डॉ.माही मिश्रा, डॉ. राहुल गुप्ता, डॉ. रीतेश वर्मा,डॉ.प्रवेश मिश्रा आदि उपस्थित थे।