श्रमिक की मृत्यु पर जाँच समिति 24 तक देगी अपना प्रतिवेदन
ग्वालियर। राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विष्वविद्यालय, ग्वालियर में श्रमिक स्व. अरूण परिहार द्वारा उठाये गये आत्मघाती कदम से निधन के संबंध में जाँच करने हेतु विश्वविद्यालय द्वारा गठित समिति अपना जाँच प्रतिवेदन 24 जून तक प्रस्तुत करेगी।
कुलसचिव डी.एल. कोरी ने बताया कि इस विषय मे श्रमिक संघ द्वारा दिये गये ज्ञापन के परिपेक्ष्य में जाँच हेतु पुनरिक्षित समिति का गठन किया गया है। जिसमें डाॅ. डी.पी. सिंह, पूर्व कुलपति, जवाहर लाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय, जबलपुर एवं सदस्य म.प्र, हरियाण किसान आयोग अध्यक्ष, डाॅ. अनुपम मिश्रा, निदेशक, अटारी, भा.कृ.अनु.परिषद, जबलपुर, सदस्य, डाॅ. जे.पी. वर्मा, पूर्व निदेशक अनुसंधान सेवाये, जवाहर लाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय, जबलपुर सदस्य एवं डाॅ. ऐ.के. बडोलिया उपकुलसचिव स्थापना, रा.वि.सिं. कृषि विश्वविद्यालय, ग्वालियर सदस्य होगें। उक्त समिति 24 जून 2018 तक इस घटना के विषय में संबंधित पक्षों से भेंट कर अपना जाँच प्रतिवेदन प्रस्तुत करेगी।